---विज्ञापन---

IPL 2023: सचिन तेंदुलकर ने अर्जुन के सीने पर लगाया बैज, इस खिलाड़ी की तारीफ में पढ़े कसीदे

नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस और सन राइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में एमआई ने 14 रनों से शानदार जीत दर्ज की। सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने लास्ट ओवर में 20 रनों का बचाव कर अपनी टीम को जीत दिलाई। इसी के साथ उन्होंने आईपीएल में अपना पहला विकेट भी हासिल किया। वहीं […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Apr 19, 2023 18:47
Share :
IPL 2023 Sachin Tendulkar Arjun Tendulkar
IPL 2023 Sachin Tendulkar Arjun Tendulkar

नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस और सन राइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में एमआई ने 14 रनों से शानदार जीत दर्ज की। सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने लास्ट ओवर में 20 रनों का बचाव कर अपनी टीम को जीत दिलाई। इसी के साथ उन्होंने आईपीएल में अपना पहला विकेट भी हासिल किया। वहीं कैमरून ग्रीन ने 40 गेंदों में 6 चौके-4 छक्के जड़कर 64 रन की शानदार पारी खेली। मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में लंबे समय से फ्रेंचाइजी के मेंटर सचिन तेंदुलकर MI प्लेयर्स से मुखातिब हुए। उन्होंने इस दौरान अर्जुन तेंदुलकर के सीने पर स्पेशल बैज लगाया और कहा आखिरकार एक तेंदुलकर के पास आईपीएल विकेट है!”

कैमरून ग्रीन से सीखने की जरूरत 

वहीं तेंदुलकर ने कैमरून ग्रीन की विशेष तारीफ की। उन्होंने कहा- “आज मैंने कुछ सीखा और मुझे लगता है कि हम सभी ने कैमरून ग्रीन से एक संदेश लिया है। वह टीम में किसी की तरह देर तक गेंद को हिट कर सकता है, लेकिन शुरुआती दौर उनके लिए कठिन दौर था। उन्होंने इस बीच अपने अहंकार को आड़े नहीं आने दिया। अहंकार एक ऐसी चीज है जो आपको हमेशा गलत काम करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने हमारी टीम के हित में सही रास्ता चुना। वह आसानी से कोई बेवकूफी भरा शॉट खेलने की कोशिश कर सकते थे। अगर वह आउट हो जाते तो शायद हम 192 रन तक नहीं पहुंच पाते। इसलिए मैं उनके लिए तालियों की गड़गड़ाहट चाहता हूं।’

ईशान और तिलक की भी तारीफ

तेंदुलकर ने ईशान और तिलक की बल्लेबाजी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा- दोनों ने बहुत अच्छा खेला। आईपीएल हर दिन और अधिक दिलचस्प होता जा रहा है। मुंबई 22 अप्रैल को एक्शन में वापसी करेगी जब टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Apr 19, 2023 06:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें