ICC Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी की है। टी20 में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की बादशाहत बरकरार है। वह 906 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है। इस रैंकिंग में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को 10 अंकों का नुकसान हुआ है, हालांकि वह 798 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। इससे पहले उनके पास 808 अंक थे।
बाबर आजम को नुकसान
ताजा टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को 12 अंकों का नुकसान हुआ है। उनके रेटिंग प्वाइंट 881 से घटकर अब 769 हो गए हैं। हालांकि उनके स्थान में कोई बदलाव नहीं हुआ। वह तीसरे नंबर पर बने हुए हैं, जबकि विराट कोहली अपने 15वें स्थान पर बरकरार हैं।
बॉलिंग में राशिद खान नंबर 1
टी20 बॉलिंग रैंकिंग में राशिद खान 710 अंकों के साथ टॉप पर काबिज हैं। दूसरे नंबर पर फहजल फारुकी 692 अंकों से था बने हुए हैं तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड हैं, जिनके 690 रेटिंग प्वाइँट हैं।
टी20 बॉलिंग रैंकिंग में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वह इस रैंकिंग में पाकिस्तान की तरफ से लीडिंग बॉलर हैं। उनके 657 रेटिंग प्वाइंट हैं। रऊफ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के शुरुआती 3 मैचों में 10 विकेट लिए हैं। जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला। उनके बाद शादाब खान का नाम है, जो इस लिस्ट में 641 रेटिंग प्वाइंट के साथ 13वें नंबर पर काबिज हैं।
प्रभात जयसूर्या को बड़ा फायदा
आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने 13 अंकों की लंबी छलांग लगाई है। वह 669 अंकों के साथ अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। उन्होंने हाल में आयरलैंड के खिलाफ दोनों पारियों में कुल 10 विकेट निकाले थे, जिसका फायदा उन्हें टेस्ट रैंकिंग में मिला है।