RR vs PBKS: आईपीएल के 8वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुवाहाटी के मैदान पर खेला जा रहा है। राजस्थान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है। कप्तान शिखर धवन और प्रभसिमरन ने टीम के लिए ओपनिंग की।
भानुका राजपक्षे हुए चोटिल
भानुका राजपक्षे एक रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। राजपक्षे को धवन का शॉट आकर लगी। उनके दाहिने हाथ के फॉरआर्म में चोट लगी है। धवन ने सीधे करारा शॉट खेला। गेंद सीधे राजपक्षे को जाकर लगी। पंजाब के लिए अच्छी खबर नहीं है। राजपक्षे ने मात्र 1 गेंद का सामना किया और रिटायर्ड हर्ट हुए।
और पढ़िए – IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी Team India, अमेरिका में इस जगह खेले जाएंगे दो T-20 मैच
इससे पहले आज पंजाब के लिए ओपन करने आए प्रभसिमरन सिंह 60 रन बनाकर आउट हुए। प्रभसिमरन ने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्का लगया। उन्हें जेसन होल्टर ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया। प्रभसिमरन ने IPL करियर का पहला अर्धशतक है।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (c), प्रभसिमरन सिंह (w), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम क्यूरन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
और पढ़िए – PAK vs NZ: ‘बाबर आजम से दो-तीन मीटिंग हुईं…’, टीम सलेक्शन के बाद पाकिस्तान के चीफ सलेक्टर ने दिया ये बयान
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By