IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत का पिछले साल कार एक्सीडेंट हुआ। इस हादसे के बाद से पंत क्रिकेट से दूर हैं और रिकवरी कर रहे हैं। आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली की कप्तानी डेविड वॉर्नर करेंगे। मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा है कि टीम के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में उनके कप्तान और स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत के बिना जाना मुश्किल होगा। पंत टीम का दिल और आत्मा हैं।
पंत को साथ रखेगी दिल्ली कैपिटल्स?
पोंटिंग ने शुक्रवार को डीपी वर्ल्ड द्वारा दिल्ली में आयोजित दिल्ली कैपिटल्स के टीम इवेंट के दौरान कहा “मेरे लिए एक आदर्श ये होता कि वह हर मैच में डगआउट में मेरे बगल में बैठा रहता। लेकिन अगर यह संभव नहीं है तो हम उन्हें हर संभव तरीके से टीम का हिस्सा बनाना चाहेंगे। हम उसका नंबर, शर्ट या टोपी का इस्तेमाल कर सकते हैं। वह हमारा कप्तान है।
और पढ़िए – विराट भाई के अवॉर्ड शो में नीरज चोपड़ा का देसी ठुमका, कोट उतारकर काटा गदर, देखें Video
कौन करेगा विकेटकीपिंग?
पंत की अनुपस्थिति में कैपिटल्स की पहली पसंद विकेटकीपर के लिए अपनी योजना साझा करते हुए पोंटिंग ने कहा, “हमने अभी तक यह फैसला नहीं किया है। सरफराज (खान) हमारे साथ जुड़ गए हैं और हम इसका फैसला करने के लिए आगे के अभ्यास मैचों को देखेंगे। पंत एक इम्पैक्ट प्लेयर है।
और पढ़िए – PAK vs AFG: T-20 सीरीज के लिए कमेंट्री पैनल का ऐलान, इस भारतीय को किया गया शामिल
डेविड वार्नर के हाथ में कमान
डेविड वार्नर आईपीएल 2023 में दिल्ली की राजधानियों का नेतृत्व करेंगे। ऑलराउंडर अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। वार्नर कैपिटल्स के पिछले आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, उन्होंने 48 के औसत से 432 रन बनाए और 150.52 के स्ट्राइक रेट से पांच अर्धशतक बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा रिलीज किए जाने के बाद वार्नर 2022 मेगा नीलामी में दिल्ली में शामिल हो गए। कैपिटल्स ने वार्नर को 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा। डीसी 1 अप्रैल को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By