---विज्ञापन---

RCB vs SRH Preview: टॉप-4 में एंट्री करने के लिए हैदराबाद के खिलाफ उतरेगी आरसीबी, देखें संभावित प्लेइंग 11

RCB vs SRH Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा। मैच का आयोजन हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में किया जाएगा। ये मैच आरसीबी के लिए जीतना बेहद ही जरुरी है। इसे जीतकर वह टॉप-4 में एंट्री मार लेगी। आरसीबी का शानदार […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Feb 10, 2024 19:55
Share :
IPL 2023 RCB vs SRH Match Preview

RCB vs SRH Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा। मैच का आयोजन हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में किया जाएगा। ये मैच आरसीबी के लिए जीतना बेहद ही जरुरी है। इसे जीतकर वह टॉप-4 में एंट्री मार लेगी।

आरसीबी का शानदार प्रदर्शन

बेंगलुरु को इस सीजन अब तक खेले गए 12 मैचों में से 6 में जीत और 5 में हार मिली है। टीम के पास 12 अंक हैं। वह अंक तालिका में पांचवे स्थान पर मौजूद है। टीम ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को बुरी तरह से मात दी थी।

---विज्ञापन---

और पढ़िए IPL 2023: आखिर के मैचों में DC मचाएगी धमाल, टीम की तरफ से आया ये बड़ा बयान

आरसीबी के टॉप परफॉर्मर

आरसीबी की तरफ से अब तक इस टूर्नामेंट में फाफ डू प्लेसी ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 12 मैचों में 631 रनों का आंकड़ा पार कर दिया है। वहीं टीम की तरफ से गेंदबाजी में सबसे अच्छा प्रदर्शन मोहम्मद सिराज का रहा है जिन्होंने 16 विकेट झटके हैं।

---विज्ञापन---

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन

हैदराबाद को इस सीजन अब तक खेले गए 12 मैचों में केवल 4 में जीत और 7 में हार मिली है। 10 टीमों की पॉइंट्स टेबल में टीम नौवें स्थान पर है। टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है।

हैदराबाद के टॉप खिलाड़ी

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा रन हेनरी क्लासेन ने बनाए हैं। उन्होंने 10 मैचों में 362 रन बटोरे हैं। इसके अलावा टीम के लिए गेंदबाजी में सबसे ज्यादा विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिए हैं। जिन्होंने मात्र 12 मैचों में 14 सफलताएं अपने नाम की है।

और पढ़िए –IPL 2023: ‘हार्दिक पांड्या इस सीजन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे’, इरफान पठान ने क्यों दिया ये बयान, जानें

Hyderabad Pitch Report: कैसी है हैदराबाद की पिच?

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहता है, इसलिए बल्लेबाजों को स्पिनर्स को संभल कर खेलना होगा। इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को फायदा होता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद– क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपक), काइल मेयर्स, दीपक हूड्डा, क्रणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकेलस पूरन, स्वापनिल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आवेश खान।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर– फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, विजयकुमार वैशाख, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

https://bellevuehealthcare.com

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: May 18, 2023 07:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें