MI vs KKR: आज आईपीएल में मुंबई इंडियंस के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स होगी। दोनों टीमें सीजन में पहली बार आमने-सामने होगी। वैसे भी जब भी दोनों टीमों के बीच मुकाबला होता है तो रोमांच अपने चरम पर होता है। आज का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड भी कड़ा रहा है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आईपीएल का खिताब उठा चुकी हैं, ऐसे में दोनों के बीच मुकाबला हमेशा जबरदस्त होता है। बात अगर दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो आईपीएल में दोनों के बीच अब तक 31 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 22 मैचों में मुंबई को जीत मिली है, जबकि 9 मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत मिली है। यानि मुंबई अब तक कोलकाता पर भारी नजर आई है।
और पढ़िए – MI vs KKR: कोलकाता के खिलाफ महिला टीम की जर्सी पहनेंगे मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी, जानें वजह
जीत की राह पर लौटना चाहेगी केकेआर
मुंबई इंडियंस ने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर सीजन की पहली जीत हासिल की है, ऐसे में मुंबई की टीम अपनी जीत की लय को बरकारर रखना चाहेगी। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में कोलकाता भी जीत के ट्रेक पर वापस लौटना चाहेगी।
और पढ़िए – WWE फैंस के लिए बुरी खबर, रिंग से बाहर हो सकता है ब्रॉक लैसनर को हराने वाला ये चैंपियन खिलाड़ी
दोनों टीमों ने जीता है खिताब
बता दें की मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल की सफल टीमें मानी जाती हैं, दोनों टीमों ने मिलकर अब तक 7 खिताब उठाए हैं। मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है, जबकि 2 बार कोलकाता नाइट राइडर्स भी यह खिताब जीत चुकी है। हालांकि पिछले कुछ सीजन से दोनों टीमों का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा है।