IPL 2023 के अब तक 46 मुकाबले खेले जा चुके हैं। प्वाइंट टेबल में प्लेऑफ्स के लिए 6 टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी 4 टीमों के नाम चुने हैं, जो इस सीजन प्लेऑफ्स में खेलती हुई नजर आएंगी। हरभजन सिंह ने राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ की टीमों को नजर अंदाज दिया है। यह दोनों टीमों प्वाइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई हैं।
हरभजन सिंह ने चुनी प्लेऑफ की 4 टीमें
- गुजरात टाइटन्स
- मुंबई इंडियंस
- चेन्नई सुपर किंग्स
- रॉयल चैलेंजर बैंगलोर
हरभजन सिंह ने क्यों चुनी ये 4 टीमें?
दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स पर फैंस ने हरभजन सिंह से सवाल किया था कि प्ले ऑफ्स में कौनसी चार टीमें जगह बनायेंगी? इसके जवाब में भज्जी ने कहा कि, ‘यह बड़ा ही मुश्किल सवाल है लेकिन मेरी चार टीमें होंगी, जिसमें पहली टीम गुजरात टाइटन्स पक्का है। उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स होगी, क्योंकि वो अंत में जैसे तैसे पहुंच जाते हैं। तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस का नाम होगा, क्योंकि मुंबई ने पिछले कुछ मैचों में वापसी की है और अंत में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ्स में जाएगी।
इन 4 टीमों के हाल
हरभजन सिंह ने जिन 4 टीमों के नाम लिए हैं, उनका प्रदर्शन देखें तो गुजरात 12 अंकों के साथ पहले स्थान पर कायम है। चेन्नई की टीम 11 अंको के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीं मुंबई इंडियंस ने बेहतरीन वापसी करते हुए अंक तालिका में छठा स्थान प्राप्त कर लिया है, जबकि आरसीबी भी 10 अंको के साथ पांचवें स्थान पर बनी है।