---विज्ञापन---

क्रिकेट

IPL 2023: ‘ऐसे नहीं जीत पाओगे टूर्नामेंट’, पंजाब किंग्स को लेकर हरभजन सिंह ने दिया बड़ा बयान

IPL 2023: आईपीएल 2023 में 20 अप्रैल को डबल हेडर मुकाबले हैं। पहला मैच पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच होना है। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन रहे हरभजन सिंह ने पंजाब किंग्स को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस टीम की सबसे बड़ी गलती बताई और उसमें सुधार करने […]

Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Apr 20, 2023 17:49
Harbhajan Singh reacts sharply to poor batting of Punjab Kings
Harbhajan Singh reacts sharply to poor batting of Punjab Kings

IPL 2023: आईपीएल 2023 में 20 अप्रैल को डबल हेडर मुकाबले हैं। पहला मैच पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच होना है। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन रहे हरभजन सिंह ने पंजाब किंग्स को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस टीम की सबसे बड़ी गलती बताई और उसमें सुधार करने का सुझाव भी दिया है।

आरसीबी के खिलाफ मुकाबले से पहले उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब की टीम बल्लेबाजी विभाग में काफी हद तक अपने कप्तान शिखर धवन पर निर्भर है, जो चिंता का विषय है। एक खिलाड़ी पर निर्भर रहते हुए आप दो या तीन मैच जीत सकते हो, लेकिन आप आईपीएल जैसा टूर्नामेंट नहीं जीत सकते।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – IPL 2023 Purple Cap: चहल से छिनी पर्पल कैप, टॉप पर पहुंचा ये तेज गेंदबाज

भज्जी ने दिया ये सुझाव

भज्जी ने इस टीम को सुझाव देते हुए ये भी कहा कि ‘पंजाब के बाकी खिलाड़ियों को अपने कप्तान का समर्थन करना होगा और अगर वे आगे बढ़ना चाहते हैं तो जिम्मेदारी लेनी होगी।’

---विज्ञापन---

धवन को छोड़कर सभी बल्लेबाज बेअसर

दरअसल, इस सीसन पंजाब किंग्स के लिए बल्लेबाजी एक बड़ी समस्या रही है। शिखर धवन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पा रहा है। धवन ने चार मैचों में 116.50 की बेहतरीन औसत से 233 रन बनाये हैं और दो अर्धशतकीय पारियां भी खेलीं, जबकि पंजाब के अन्य बल्लेबाजों ने अब तक हुए 5 मैचों में व्यक्तिगत रूप से कुल 100 रन भी नहीं बनाये हैं, इससे पता चलता है कि टीम की बल्लेबाजी कितनी खराब है।

और पढ़िए –IPL 2023: ‘अगले मैच में भी जगह पक्की…’, फिर फेल हुए पराग, फैंस का फूटा गुस्सा 

5 में से 3 मैच जीती है पंजाब

इस सीजन पंजाब की टीम 5 में से 3 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में छठवें नंबर पर काबिज है। पंजाब के 6 प्वाइँट हैं। टीम ने अपने शुरुआती दो मुकाबले जीते थे, लेकिन इसके बाद अगले दो मैचों में हार मिली। फिर पिछले मुकाबले में इस टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Apr 20, 2023 02:49 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.