RR vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुरुवार को यशस्वी जायसवाल ने अपनी पारी से सभी को मुरीद बना लिया। उन्होंने आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी जड़ी और 98 रन भी बनाए। इस पारी के बाद भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने उन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में सिलेक्ट करने की मांग उठाई है।
अगर सिलेक्टर होते सुरेश रैना, तो जायसवाल का करते चयन
यशस्वी जायसवाल की पारी देख भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने उन्हें अगला वीरेंद्र सहवाग बताया है। उन्होंने जियो सिनेमा पर कहा, ‘अगर मैं भारतीय सिलेक्टर होता, तो मैं आज ही यशस्वी जयसवाल को टीम में साइन कर लेता वर्ल्ड कप के लिए क्योंकि वह अभी बहुत तरोताजा दिमाग में है।’ रैना ने आगे कहा, ‘यशस्वी मुझे वीरेंद्र सहवाग की याद दिलाते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि रोहित शर्मा इनको देख रहे होंगे, क्योंकि उनको भी वर्ल्ड कप के लिए ऐसे ही बल्लेबाजों की तलाश होगी।’
ब्रेट ली ने भी कर दी विशेष मांग
यशस्वी जायसवाल को इस पारी के बाद ना सिर्फ भारत बल्कि विश्व भर के खिलाड़ियों द्वारा सराहा जा रहा है। इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली ने उनकी तारीफ की है और उन्हें जल्द से जल्द भारतीय टीम में लाने की मांग उठाई है। ली ने ट्वीट कर लिखा कि ‘क्या बात है यशस्वी जयसवाल, उन्हें जल्द ही इंडियन क्रिकेट टीम में लेकर आए बीसीसीआई।’
ऐसे मैच जीती राजस्थान रॉयल्स की टीम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 149/8 का स्कोर बनाया। टीम की ओर से वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए थे।150 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 13.1 ओवर में 1 विकेट खोकर 151 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली। टीम की ओर से जायसवाल ने सर्वाधिक 98* और कप्तान संजू सैमसन ने 48* रन बनाए। कोलकाता की ओर से कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया।