---विज्ञापन---

Asian Games 2023: इंडियन फैंस के लिए बुरी खबर, एशियन गेम्स से बाहर होगी टीम इंडिया! कोच ने पीएम मोदी से लगाई ये गुहार

Asian Games 2023: 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांग्जो में 19वां एशियन गेम्स आयोजित होना है। इस बड़े टूर्नामेंट में भारतीय फुटबॉल टीम के भाग लेने पर ग्रहण लगता दिख रहा है। टीम इंडिया एशियाई लेवल पर टॉप-8 टीमों में शामिल नहीं है, लिहाजा उसके चलते उसके एशियन गेम्स से बाहर रहने […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jul 17, 2023 19:13
Share :
Indian football team
Indian football team

Asian Games 2023: 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांग्जो में 19वां एशियन गेम्स आयोजित होना है। इस बड़े टूर्नामेंट में भारतीय फुटबॉल टीम के भाग लेने पर ग्रहण लगता दिख रहा है। टीम इंडिया एशियाई लेवल पर टॉप-8 टीमों में शामिल नहीं है, लिहाजा उसके चलते उसके एशियन गेम्स से बाहर रहने की आशंका है। अब इस मुद्दे को लेकर भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने की मांग की है।

इगोर स्टिमक ने किया ये ट्वीट

इगोर स्टिमक ने ट्वीट पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘इस टीम के टूर्नामेंट में खेलने की बेहद जरूरत है और वह इसकी हकदार है, जो कारण बताए गए हैं वे अनुचित हैं और भारतीय राष्ट्रीय टीम का कोच होने के नाते मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि इस मामले को तुरंत आपकी और माननीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की जानकारी में लाया जाए, जिससे कि आप हस्तक्षेप कर सकें और एशियाई खेलों में टीम के प्रतिनिधित्व में मदद करें।’

---विज्ञापन---

इगोर स्टिमक ने लगाए ये आरोप

कोच इगोर स्टिमक ने आगे लिखा कि ‘हमारा अपना मंत्रालय रैंकिंग के संदर्भ में भागीदारी से इनकार कर रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि हमारी फुटबॉल टीम उन कुछ अन्य खेल टीमों की तुलना में बेहतर रैंकिंग पर है जिन्हें एशियाई खेलों में भाग लेने की अनुमति दी गई है। उन्होंने आगे लिखा कि इतिहास और आंकड़े भी इस बात के गवाह हैं कि फुटबॉल एक ऐसा खेल है जहां निचली रैंकिंग वाली टीम के पास शीर्ष रैंकिंग वाली टीम को हराने का मौका होता है।

इगोर स्टिमक ने आगे लिखा कि ‘भारत ने 2017 में अंडर-17 फीफा विश्व कप की मेजबानी की थी और नई पीढ़ी के शानदार खिलाड़ियों को तैयार करने में काफी निवेश किया। आपने एक दिन फीफा विश्व कप में खेलने के भारत के सपने का हमेशा समर्थन किया है और मुझे यकीन है कि अब तक जिस तरह आपका समर्थन मिला है अगर उसकी तरह का निरंतर समर्थन जारी रहा तो वह दिन दूर नहीं जब हम वैश्विक स्तर पर सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों में हिस्सा लेंगे।ट

---विज्ञापन---

हमने पिछले चार सालों कड़ी मेहनत की है

इगोर स्टिमक ने अपनी पोस्ट में लिखा कि ‘राष्ट्रीय टीम के रूप में हमने पिछले चार वर्षों में बहुत कड़ी मेहनत की है। कुछ बेहतरीन नतीजे भी हासिल किए हैं जिससे साबित होता है कि अगर हमें सभी हितधारकों का समर्थन मिले तो हम और अधिक हासिल कर सकते हैं।’ साल 2002 से एशियाई खेलों में अंडर-23 फुटबॉल टीम हिस्सा लेती है, जबकि इससे अधिक उम्र के तीन खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल करने की स्वीकृति होती है।

दरअसल, भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) और राष्ट्रीय खेल महासंघों (NSF) को भेजे गए एक पत्र में खेल मंत्रालय ने कहा है, ‘प्रत्येक टीम स्पर्धा के लिए केवल उन्हीं खेलों में जिनमें टीम ने पिछले एक साल में एशिया में भाग लेने वाले देशों में शीर्ष आठ तक की रैंकिंग हासिल की हो, उन्हीं को ही एशियाई खेलों में हिस्सेदारी दिए जाने पर विचार किया जाना चाहिए।’

18वें स्थान पर है फुटबॉल टीम

फिलहाल की स्थिति पर नजर डालें तो भारतीय फुटबॉल टीम रैंकिंग में शीर्ष आठ के कहीं भी करीब नहीं है.। एशियाई फुटबॉल परिसंघ के अंतर्गत रैंकिंग में भारतीय टीम इस समय 18वें स्थान पर है। भारत ने पिछले एशियन गेम्स के दौरान भी अपनी फुटबॉल टीम को नहीं भेजा था।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Jul 17, 2023 07:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें