नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट का मानना है कि भारतीय हाल के दिनों में स्पिनरों को अच्छी तरह से नहीं खेल रहे हैं और इस पर ध्यान देने की जरूरत है। सलमान बट की यह टिप्पणी वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के दौरान दूसरे वनडे में भारत की हालिया प्रदर्शन के बाद आई है। वनडे सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया गया था।
भारतीय बल्लेबाज स्पीनरों को अच्छा नहीं खेल रहे-सलमान बट
सलमान बट ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि हाल के इतिहास में वे स्पिनरों को अच्छी तरह से नहीं खेल रहे हैं। वे परंपरागत रूप से स्पिनरों के खिलाफ मजबूत हैं, लेकिन अब आपको वह नियंत्रण नहीं दिखता। इस पर ध्यान देने की जरूरत है। दूसरे, हर दौरे पर बहुत ज्यादा बदलाव होते हैं। अब समय आ गया है, विश्व कप से पहले कि आप अपने 15 को जानें। अगर आप किसी को आराम देना चाहते हैं और अलग-अलग कॉम्बिनेशन आज़माना चाहते हैं तो A टीम ही भेज दीजिए। सभी खिलाड़ियों को आराम करने दीजिए। यदि आपकी पहली XI के आधे खिलाड़ी वहां हैं और आधे नहीं हैं, तो आप यह नहीं कह सकते कि यह आपकी मुख्य टीम है। सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी कोई भी नया नहीं है। उनके पास वनडे में दोहरे शतक हैं, आईपीएल में शतक हैं।
भारत को अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की पड़ सकती है जरुरत
बट ने यह भी कहा कि भारत को अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे को भी वापस बुलाने की जरूरत पड़ सकती है। जहां धवन ने आखिरी बार भारत के लिए वनडे में पिछले साल नवंबर में खेला था, वहीं रहाणे पिछले कुछ समय से टीम से बाहर हैं। बट का मानना है कि भारत को मध्यक्रम में अनुभव की जरूरत है जो रहाणे प्रदान कर सकते हैं।
रहाणे मीडिल ऑर्डर में लाएंगे मजबूती
बट ने कहा कि रहाणे ने जिस तरह से आईपीएल में खेला और जिस तरह से उन्होंने टेस्ट में वापसी की वह एक संभावित विकल्प हैं। साथ ही भारत को शिखर धवन की जरूरत पड़ेगी। मुझे दाएं हाथ के बल्लेबाजों में से कोई भी शीर्ष क्रम का बल्लेबाज नहीं दिखता, जो उनके जितना अच्छा ओपनिंग कर सके। या तो शिखर और शुभमन (गिल) ओपनिंग कर सकते हैं और रोहित एक नीचे आते हैं, या रोहित शिखर के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। विश्व कप में भारत को अनुभव की जरूरत है।