India W vs Australia W: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में तीसरा टी20 मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 173 रनों का टारगेट दिया है। पेरी ने 47 गेंदों पर 75 रन बनाए जबकि ग्रेस हैरिस ने 18 गेंदों में 41 रन बनाए। भारत के लिए देविका वैद्य, रेणुका सिंह, अंजलि सरवानी और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए।
रेणुका सिंह ने 4 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट निकाले। उन्होंने एलिसा हीली को एक अंदर आती गेंद पर आउट किया। ग्रेस हैरिस का विकेट भी चटकाया। रेणुका के अलावा दिप्ती शर्मा, अंजलि सरवानी और देविका वैद्य ने भी दो-दो विकेट चटकाए हैं।
और पढ़िए – ICC ODI Rankings: ईशान किशन को दोहरे शतक का बड़ा फायदा, लगा दी बड़ी छलांग
If that 🔥 powerplay is anything to go by, we are in for a cracker of a contest! 😍
---विज्ञापन---Cheer for #TeamIndia in the 3rd Mastercard #INDvAUS Women's T20I, LIVE only on Star Sports & Disney+Hotstar! #BlueKnowsNoGender pic.twitter.com/NaT5vJ7omP
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 14, 2022
पांच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर है। मेजबान टीम ने दूसरे मैच को सुपर ओवर में चार रन से जीतकर श्रृंखला में बराबरी की। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत चुकी है। अब इस मैच को जीतकर दोनों टीम सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी।
भारतीय महिला टीम:
स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (c), ऋचा घोष (wk), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, अंजलि सरवानी, रेणुका ठाकुर सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़
बेंच: सबभिनेनी मेघना, हरलीन देओल, यास्तिका भाटिया, मेघना सिंह
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम:
बजाना: एलिसा हीली (c & wk), बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एशलेग गार्डनर, एलिसे पेरी, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, निकोला केरी, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By