India vs Zimbabwe: भारत और जिम्बाब्वे की बीच आज पहला वनडे मैच खेला जाना है। भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया है। इस मुकाबले का क्रिकेट फैंस को काफी दिनों से इंतजार था। केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहेगी।
1ST ODI. India XI: S Gill, S Dhawan, I Kishan, KL Rahul (c), S Samson (wk), D Hooda, A Patel, M Siraj, K Yadav, P Krishna, D Chahar. https://t.co/gVIUAMcqBe #ZIMvIND
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) August 18, 2022
हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच रनों से भरपूर रहती है। पिछले दिनों यहीं जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश के खिलाफ 300 से अधिक रन का लक्ष्य हासिल किया था। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, यही वजह है कि राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
A look at the canvas for the 1st ODI.
Win the toss and ?#ZIMvIND pic.twitter.com/XivYnQSBrN
— BCCI (@BCCI) August 18, 2022
भारत की प्लेइंग 11
शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुडा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज.
और पढ़िए – हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें