---विज्ञापन---

आखिरी मैच में इस तूफानी बल्लेबाज को मौका देंगे Rohit Sharma! सूर्या हो सकते हैं बाहर, जानें Playing 11

India vs West Indies 5th T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का आज अंतिम मुकाबला खेला जना है। ये मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल शहर में खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज पहले ही 3-1 से अपने नाम कर चुकी है। भारत ने चौथा टी20 मैच 59 रनों से जीत था। सीरीज […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 7, 2022 13:20
Share :
IND vs WI
IND vs WI

India vs West Indies 5th T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का आज अंतिम मुकाबला खेला जना है। ये मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल शहर में खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज पहले ही 3-1 से अपने नाम कर चुकी है। भारत ने चौथा टी20 मैच 59 रनों से जीत था। सीरीज जीतने की वजह से कप्तान रोहित शर्मा बेंच स्ट्रेंथ पर बैठे कई प्लेयर्स को आजमा सकते हैं।

इस प्लेयर को मिलेगा मौका

टीम इंडिया सीरीज पहले ही 3-1 से अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा आज नए खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के चार मैचों में रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव ओपनिंग करने उतरे थे। यादव की वजह से ईशान किशन को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला, ऐसे में पांचवें मैच में कप्तान रोहित शर्मा उन्हें ओपनिंग करने का मौका दे सकते हैं।

---विज्ञापन---

इस गेंदबाजी के साथ उतरेगी टीम इंडिया

भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी। भुवनेश्वर का साथ देने के लिए अर्शदीप सिंह को खिलाया जा सकता है। अर्शदीप सिंह ने प्रभावशाली प्रदर्शन कर सभी का दिल जीता है। तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर आवेश खान को मौका मिल सकता है। स्पिन की जिम्मेदारी रवि बिश्नोई और अक्षर पटेलको सौंपी जा सकती है।

पांच मैचों की सीरीज का लेखा-जोखा

  1. भारत ने सीरीज का पहला मैच जीता था।
  2. दूसरे मैच में मेजबान विंडीज ने सीरीज बराबर की।
  3. तीसरा मैच भारत ने जीता था और 2-1 की बढ़त बनाई थी।
  4. चौथे टी-20 मैच में 59 रन से जीत दर्ज कर भारत ने सीरीज जीत ली है।
  5. आज आखिरी मुकाबला होने वाला है।

पांचवें टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Aug 07, 2022 12:41 PM
संबंधित खबरें