India vs Pakistan Hockey: भारत ने बुधवार शाम पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के तहत खेले गए अंतिम ग्रुप मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4-0 से रौंद डाला। भारतीय टीम की जीत में कप्तान हरमनप्रीत सिंह, जुगराज सिंह और आकाशदीप सिंह हीरो बनकर उभरे। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दो, जुगराज सिंह और आकाशदीप सिंह ने एक-एक गोल किया। इस हार के बाद पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। जबकि भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल का सफर तय कर चुकी है।
India outshines Pakistan, seizing a spectacular 4-0 victory and marching confidently into the semifinals!💙
---विज्ञापन---🇮🇳 India 4-0 Pakistan 🇵🇰#HockeyIndia #IndiaKaGame #HACT2023 #IndvsPak@CMO_Odisha @CMOTamilnadu @asia_hockey @FIH_Hockey @IndiaSports @Media_SAI @sports_odisha pic.twitter.com/XApEYnWV4v
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 9, 2023
---विज्ञापन---
This crowd is going to blow the roof off the stadium tonight.
Vanakkam Chennai for this grand gesture 🙏#HockeyIndia #IndiaKaGame #HACT2023 pic.twitter.com/PQp0xQl4eS
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 9, 2023
भारत टूर्नामेंट में अजेय
पॉइंट्स टेबल में अपने सभी 5 मैच जीतकर टीम इंडिया ग्रुप स्टेज के बाद शीर्ष पर रही है। भारत इस टूर्नामेंट में अजेय है। उसे किसी भी मुकाबले में हार नहीं मिली है। भारतीय टीम शुरू से ही इस मैच में हावी रही। भारत ने पहले क्वार्टर के आखिरी मिनट में गोल कर पाकिस्तान पर 1-0 की बढ़त बना ली थी।
कप्तान हरमनप्रीत सिंह पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया। इसके बाद दूसरे क्वार्टर तक ये बढ़त जारी रही। इसके बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने दूसरे क्वार्टर में भी एक गोल कर भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया। उन्होंने मैच के 23वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को शानदार बढ़त दिलाई।
टीम इंडिया ने छुड़ाए पाकिस्तान के छक्के
तीसरे क्वार्टर में एक बार फिर भारतीय टीम हावी हुई और जुगराज सिंह ने गोल दाग पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए। अब पाकिस्तान की टीम पूरा जोर लगाने लगी, लेकिन उसे गोल करने का कोई मौका नहीं मिल पाया। अंतत: चौथे क्वार्टर में भारतीय टीम ने अपना चौथा और आखिरी गोल कर पाकिस्तान को 4-0 से रौंद डाला। चौथा गोल आकाशदीप सिंह ने किया। खास बात यह है कि ये इस मैच का पहला मैदानी गोल था।
Edited By
Edited By