---विज्ञापन---

क्रिकेट

भारत-पाकिस्तान के बीच जल्द हो सकती है द्विपक्षीय सीरीज, PCB अध्यक्ष ने दिया बड़ा अपडेट

India vs Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ जका अशरफ ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज होनी चाहिए।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jan 12, 2024 12:36
india vs pakistan bilateral series pcb chief zaka ashraf statement
भारत-पाकिस्तान के बीच सीरजी को लेकर बोले जका अशरफ Image Credit: Social Media

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान की टीम जब भी आमने-सामने होती है तब इस मैच का रोमांच अलग ही होता है। हालांकि अब ज्यादातर इन दोनों टीमों के बीच मैच किसी बड़े ही टूर्नामेंट में देखने को मिलता है। पिछले 13 साल से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज देखने को नहीं मिली है। आखिरी बार इन दोनों टीमों के बीच साल 2013 में द्विपक्षीय सीरीज देखने को मिली थी। उस वक्त पाकिस्तान की टीम भारत के दौरे पर थी। वहीं दूसरी तरफ अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीरीज होने के संकेत दिए हैं। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से अभी इसको लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

PCB ने दिए सीरीज होने के संकेत

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने बताया कि दोनों देशों की सरकार से अनुमति मिलने की देर हैं। अगर दोनों देशों की सरकार भारत-पाकिस्तान सीरीज के लिए अनुमति दे देती हैं तो जल्द ही फैंस को इन दोनों टीमों के बीच शानदार सीरीज देखने को मिलेगी। दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड आपस में खेलने के लिए तैयार हैं।

---विज्ञापन---

दोनों देशों के बीच सरहद पर बढ़े तनाव को देखते हुए अब भारत-पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज देखने को नहीं मिलती है। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज को लेकर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कुछ दिनों पहले कहा था कि जब तक पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ खत्म नहीं हो जाती है तब तक दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो सकती है।

https://twitter.com/ChauhanKirpal11/status/1743320043625332909

---विज्ञापन---

टी20 विश्व कप 2024 में भिड़ेंगी दोनों टीमें

अब भारत और पाकिस्तान के बीच फैंस को रोमांचक मुकाबला टी20 विश्व कप 2024 में देखने को मिलेगा। इस बार टी20 विश्व कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर खेला जाएगा। जिसके लिए भारत और पाकिस्तान की टीम को भी एक ही ग्रुप में रखा गया है।

First published on: Jan 12, 2024 11:34 AM

संबंधित खबरें