India vs Korea Hockey: चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में चल रही एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। टीम इंडिया ने सोमवार को दक्षिण कोरिया के खिलाफ कांटे का मुकाबला खेला। इस मैच में भारतीय टीम ने 3-2 से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए रखा। भारत की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
नीलकांत शर्मा ने छठे मिनट में दिलाई पहली सफलता
मैच में टीम इंडिया को पहली सफलता नीलकांत शर्मा ने छठे मिनट में दिलाई। हालांकि भारत की खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई क्योंकि कोरियाई टीम ने बामुश्किल छह मिनट बाद बराबरी कर ली। इसके बाद हरमनप्रीत सिंह ने 23वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके भारत को फिर से बढ़त दिला दी।
A pictorial journey through today's final game between India and Korea❤️
🇮🇳 India 3-2 Korea 🇰🇷#HockeyIndia #IndiaKaGame #HACT2023@CMO_Odisha @CMOTamilnadu @asia_hockey @FIH_Hockey @Media_SAI @sports_odisha pic.twitter.com/QKXk65zOTS
---विज्ञापन---— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 7, 2023
टॉप पर पहुंची टीम इंडिया
इसके बाद मनदीप सिंह ने 33वें मिनट में अपने गोल से स्कोर 3-1 कर दिया और मैच में भारत की स्थिति मजबूत कर दी, लेकिन यांग जिहुन ने 58वें मिनट में कोरिया के लिए गोल कर भारत की धकड़नें बढ़ा दीं। इसके बाद भारत ने अंतिम दो मिनट में 3-2 से बढ़त बरकरार रखकर शानदार जीत हासिल कर ली। तीन जीत और एक ड्रॉ के बाद टीम इंडिया 10 अंकों के साथ लीग पॉइंट्स में शीर्ष पर है। दूसरी ओर मलेशिया ने भी आज जापान को हराते हुए अंतिम चार में अपनी जगह पक्की कर ली।
Edited By