India vs Germany Women Hockey FIH Olympic Qualifiers: भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए गुरुवार का दिन खास नहीं रहा। इस टीम के हाथ एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर के मुकाबले में निराशा हाथ लगी। इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को जर्मनी के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, भारत और जर्मनी के बीच मैच 2-2 से ड्रॉ रहा था। लेकिन पेनल्टी शूटआउट में भारतीय डिफेंस जर्मनी के स्ट्राइकर्स के शॉट को नहीं रोक पाया। अब फाइनल में जर्मनी का मुकाबला अमेरिका से होगा।
पेनल्टी शूटआउट भी हुआ टाई
रांची के बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने मेन मैच में जर्मनी को कड़ी टक्कर दी। यह मुकाबला आखिरी वक्त तक 2-2 के स्कोर पर ड्रॉ रहा। इसके बाद मैच पेनल्टी शूटआउट में गया। इस राउंड में दोनों टीमों को 5-5 मौके मिले। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट भी ड्रॉ पर समाप्त हुआ और मुकाबले का नतीजा टाई ब्रेकर में निकल पाया। टाई ब्रेकर में जर्मनी की टीम ने भारत के ऊपर एक गोल से बढ़त बनाई और फाइनल के साथ-साथ ओलंपिक का भी टिकट पक्का कर लिया।
After a solid performance throughout the game, win alluded the team in sudden death (Shootout) after the Full time ended with a last minute equalizer from Ishika.
Germany are into the finals, we face Japan for the coveted 3rd spot.
---विज्ञापन---FT:
Germany 🇩🇪 2 – India 🇮🇳 230'… pic.twitter.com/V4aliv8q8m
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 18, 2024
भारत के पास आखिरी मौका
हालांकि, अभी भारत की उम्मीदें खत्म नहीं हुई हैं। भारतीय टीम का तीसरे स्थान के मुकाबले के लिए जापान से सामना होगा। यह मैच 19 जनवरी को रांची के इसी मैदान पर खेला जाएगा। अब उम्मीदें होंगी कि टीम इंडिया उस मुकाबले को जीतकर पेरिस में होने वाले 2024 ओलंपिक का टिकट पक्का करेगी। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम पदक नहीं जीत पाई थी लेकिन चौथे स्थान पर रहते हुए टीम ने दिल जीता था। भारतीय महिला हॉकी टीम को चीयर करने इस मैच में एमएस धोनी भी पहुंचे थे। वह मैच के दौरान आकर्षण का केंद्र बने रहे।
Look who is here 👀 to cheer our girls in the semis of #FIHOlympicsQualifier, Ranchi 2024 against Germany.#IndiaKaGame #HockeyIndia #EnRouteToParis @CMO_Odisha @FIH_Hockey @IndiaSports @sports_odisha @Media_SAI @HemantSorenJMM pic.twitter.com/R1npcm5G5l
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 18, 2024
भारतीय टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रहा है। इस टूर्नामेंट के पहले मैच में ही टीम अमेरिका से हार गई थी। जबकि भारत को अमेरिका के सामने मजबूत माना जा रहा था। उसके बाद टीम ने वापसी की और इटली को हराया लेकिन फिर अब सेमीफाइनल में मैच पर पकड़ होने के बाद भी टीम हार गई। अब देखना होगा कि जापान के खिलाफ टीम इंडिया की क्या रणनीति होती है।
यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर का मैदान पर दिखा जलवा, Video देख आज भी ‘मास्टर’ के फैंस कहेंगे वाह
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को तगड़ा झटका, एकसाथ 3 दिग्गजों ने दिया इस्तीफा