India vs England Test Series: भारतीय टीम ने हाल ही में अफगानिस्तान के साथ टी20 सीरीज खेली है, जिसको टीम इंडिया ने 3-0 से जीता था। अब भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड टीम अब भारत का दौरा करेगी। इस सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा। इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर भारतीय टीम का पहले ही ऐलान हो चुका है। एक बार फिर से रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। वहीं इस सीरीज में रोहित शर्मा एक खास रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं।
वीरेंद्र सहवाग और एमएस धोनी को छोड़ सकते हैं पीछे
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए ये सीरीज खास होने वाली है। इस सीरीज में रोहित शर्मा अपने नाम एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज कर सकते हैं। इस सीरीज में रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लगाए हैं। सहवाग के नाम टेस्ट क्रिकेट में 91 छक्के दर्ज हैं।
इसके अलावा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर नाम आता है टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का। एमएस धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में 78 छक्के लगाए हैं। वहीं बात अगर रोहित शर्मा की करे तो रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में 77 छक्के लगाए हैं। ऐसे में अगर रोहित शर्मा इंग्लैंड के साथ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 14 छक्के लगा देते हैं तो रोहित टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
Adidas poster for Captain Rohit Sharma.
---विज्ञापन---The Hitman – The Record Breaker, The History Maker. @ImRo45 🇮🇳🐐 pic.twitter.com/VvpiedK2tV
— Madmax (@Courageous_Capt) January 21, 2024
Best rivalry to watch out for in Ind vs Eng tests.
One last time🥺 #ViratKohli #INDvENG pic.twitter.com/J0G0yUXCX5— Shekhar says✨ (@says_shekhar) January 20, 2024
ये भी पढ़ें:- Sania Mirza की तरह Sana Javed की जड़ें भी भारत में, Shoaib Malik से कैसे शुरू हुई लव स्टोरी?
सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा, जिसके लिए अब टीम इंडिया के खिलाड़ी हैदराबाद पहुंचने लगे हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ये 5 मैचों की सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद खास है। भारतीय टीम फिलहाल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है अगर टीम इस सीरीज को जीत लेती है तो मजबूती के साथ पहले स्थान पर पहुंच जाएगी। वहीं इंग्लैंड की टीम सातवें स्थान पर है। ऐसे में इंग्लैंड टीम भी इस सीरीज को जीतने की पूरी कोशिश करेगी।