---विज्ञापन---

IND vs ENG: भारतीय दर्शकों से डरा इंग्लैंड, पूर्व क्रिकेटर ने इंग्लिश टीम को दिया बड़ा सुझाव

India vs England Test Series 2024: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होने वाला है। उससे पहले इंग्लैंड को पूर्व क्रिकेटर ने बड़ा सुझाव दिया है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 21, 2024 16:06
Share :
India vs England Test Series 2024 steven finn big suggestion england team
भारतीय दर्शकों से सहमी इंग्लैंड टीम Image Credit: Social Media

India vs England Test Series 2024: भारतीय टीम ने हाल ही में अफगानिस्तान के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली है। अब इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरे पर भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को देखते हुए दोनों टीमों के लिए ये सीरीज काफी अहम है।

अब इंग्लैंड की टीम भारतीय दर्शकों से थोड़ी डरी हुई दिख रही है, क्योंकि जब भारत में मैच होता है तो टीम इंडिया को दर्शकों का काफी ज्यादा सपोर्ट मिलता है। अब इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने अपनी टीम को बड़ा सुझाव देते हुए बताया कि कैसे उनको भारतीय दर्शकों को प्रभावित करना हैं।

---विज्ञापन---

स्टीवन फिन ने इंग्लैंड को दी सलाह

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीवन फिन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा कि इंग्लैंड टीम को दर्शकों का दिल जीतना होगा। अगर हमारी टीम भारतीय दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब हो जाती है तो हम सीरीज को आसानी से जीत सकते हैं। भारतीय टीम के पास दर्शकों का काफी ज्यादा सपोर्ट होगा।

आगे उन्होंने बताया कि आईपीएल नें हमारे खिलाड़ियों को भारत में काफी फायदा पहुंचाया है। ऐसे में कुछ खिलाड़ियों को भारतीय फैंस का सपोर्ट मिलेगा। आईपीएल नें इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों को भारत में अलग पहचान दिलाई है जिसका फायदा इस सीरीज में देखने को मिल सकता है।

---विज्ञापन---

सीरीज में होगा भरपूर रोमांच

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम 21 जनवरी को भारत पहुंचेगी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी को खेला जाएगा। भारतीय टीम ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के साथ खेला था। केपटाउन में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका पर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: अब अंग्रेजों को धूल चटाने की बारी, Live Streaming से टीमों के स्क्वॉड तक सभी जानकारी

अब उसके बाद टीम इंडिया के सामने इंग्लैंड की कड़ी चुनोती होने वाली है। चूंकि सीरीज भारत में होने वाली है तो इस बार टीम इंडिया के जीतने के चांस काफी ज्यादा है। जब-जब ये दोनों टीमें टेस्ट क्रिकेट में आमने-सामने हुई हैं तब-तब फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है।

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: Jan 19, 2024 11:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें