---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

भारत का दमदार मुक्केबाज नीरज गोयत, प्रोफेशनल मुक्केबाजी में 1 करोड़ के मैच में लड़ेंगे

नई दिल्ली: भारत के प्रोफेशनल मुक्केबाज नीरज गोयत 25 मार्च को मेक्सिको में जोस जेपेडा के खिलाफ प्रोफेशनल मुक्केबाजी में लौटेंगे। इस मैच में 120 हजार डॉलर (लगभग एक करोड़ रुपये) दांव पर होंगे। पिछले दो वर्ष गोयत के लिए आसान नहीं रहे हैं। उनके करियर की सबसे बड़ी फाइट, जो पूर्व विश्व चैंपियन आमिर […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Mar 15, 2023 20:15
Neeraj Goyat
Neeraj Goyat

नई दिल्ली: भारत के प्रोफेशनल मुक्केबाज नीरज गोयत 25 मार्च को मेक्सिको में जोस जेपेडा के खिलाफ प्रोफेशनल मुक्केबाजी में लौटेंगे। इस मैच में 120 हजार डॉलर (लगभग एक करोड़ रुपये) दांव पर होंगे। पिछले दो वर्ष गोयत के लिए आसान नहीं रहे हैं। उनके करियर की सबसे बड़ी फाइट, जो पूर्व विश्व चैंपियन आमिर खान के खिलाफ 2019 में होनी थी। इस मुकाबले को दुर्घटना के कारण रद्द करना पड़ा था।

नीरज गोयत की आखिरी लड़ाई बैंकाक में रचता खौफीमे के खिलाफ थी जिसे उन्होंने नॉक आउट में जीता था और अब वह जेपेडा के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हैं। जेपेडा प्रोफेशनल मुक्केबाजी के दिग्गज हैं और 40 मुकाबलों में से 35 जीत चुके हैं जिनमें से 27 नॉक आउट हैं।

---विज्ञापन---

तीन बार के डब्लूबीसी एशिया खिताब विजेता गोयत 2013 में प्रोफेशनल बने थे और तब से 22 मुकाबले लड़ चुके हैं जिसमें उनका 17 जीत, तीन हार और दो ड्रा का रिकॉर्ड है। उन्होंने सात मुकाबले नॉक आउट में जीते हैं।

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Mar 15, 2023 08:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें