India vs Pakistan: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को हराने के बाद अब भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। इससे पहले बुधवार को टीम इंडिया ने पाकिस्तान को करारी मात दी। भारत ने 4-0 से पाक टीम को रौंदा जिसके बाद पाकिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है। वहीं इस जीत के साथ ही भारत की हौसले सेमीफाइनल के लिए बुलंद नजर आ रहे हैं।
जापान से होगा सेमीफाइनल
पाकिस्तान को हराने के बाद अब सेमीफाइनल में भारतीय हॉकी टीम जापान से भिड़ेगी। बता दें कि भारत पांच मैचों में चार जीत और ड्रॉ के साथ 13 लेकर नंबर वन की पॉजिशन पर रहा। जबकि जापान चौथे नंबर पर रहा। ऐसे में अब पाकिस्तान का मुकाबला सेमीफाइनल में जापान से होगा।
वहीं मलेशिया की टीम दूसरे नंबर पर रही है, जबकि दक्षिण कोरिया की टीम तीसरे नंबर पर थी। ऐसे में मलेशिया और दक्षिण कोरिया के बीच भी सेमीफाइनल में होगा। चारों टीमों में जो टीम जीत दर्ज कर आगे बढ़ेगी उनके बीच फाइनल होगा। वहीं पाकिस्तान पांचवें नंबर की पॉजिशन के लिए चीन से भिड़ेगा।
पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त
बुधवार को चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। भारत की जीत में कप्तान हरमनप्रीत सिंह, जुगराज सिंह और आकाशदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया। हरमनप्रीत सिंह ने दो, आकाशदीप सिंह और जुगराज सिंह ने एक-एक गोल किया। ऐसे में अब भारतीय टीम को टूर्नामेंट में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
ये भी देखें: Team India की जर्सी पर लिखा होगा पाकिस्तान, जानिए क्यों और कब होगा ऐसा