नई दिल्ली: एशिया कप टी20 में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भारत को 13 रन से हार का सामना करना पड़ा। आखिरी बार 2016 में पाकिस्तान की टीम ने भारत को 2 रन से हराया था।
अभी पढ़ें – Aus vs WI: वॉर्नर की कलाइयों का पॉवर, मारा तीर की तरह सीधा छक्का, देखें वीडियो
पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 137 रन बनाए। पाकिस्तान को इस स्कोर तक पहुंचाने में निदा डार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट दीप्ति शर्मा ने झटके। पूजा वस्त्राकर को 2 सफलताएं मिलीं।
जवाब में भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में 124 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत के लिए कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा पाया। सबसे ज्यादा 26 रन ऋचा घोष ने बनाए। ऋचा घोष ने मैच को रोमंचक बनाया लेकिन टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाईं। भारत की तरफ से स्मृति मंधाना, मेघना और कप्तान हरमनप्रीत कौर सभी ने निराश किया। वहीं पाकिस्तान के लिए नसहरा संधू ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। सादिया इकबाल ने 2 और निदा डार ने भी 2 विकेट झटके, 1-1 विकेट तबु हसन और आईमन अनवर को भी मिला।
शुरूआत में ही गिरा दिए थे 3 विकेट
पाकिस्तान ने पारी की शुरूआत में ही तीन विकेट गंवा दिए थे। जिसमें मुनीबा अली, सिद्रा अमीन और औमेमा सोहेल शामिल थी। वहीं 3 ओवर में ही तीन विकेट गंवा देने के बाद कप्तान बिसमाह मरुफ और नीदा डार ने पारी को संभाला और 76 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी की। वहीं भारतीय टीम की तरफ से दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लिए और पूजा वस्त्रराकर ने 2 विकेट झटके।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By