नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड महिला टीमों के बीच खेली गई वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने इंग्लैंड का सूपड़ा साफ कर दिया। शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 16 रन से शिकस्त दी। भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी और फील्डिंग की बदौलत इस मुकाबले में शानदार जीत मिली। भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को शिकस्त देकर सीरीज 3-0 से जीत ली।
अभी पढ़ें – Video: आंखों में आंसू और भावनाओं का सैलाब…रोजर फेडरर के आखिरी मैच में रो पड़े राफेल नडाल
इस मैच में जहां एक ओर रेनुका सिंह, झूलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड और दीप्ति शर्मा की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली, तो वहीं दूसरी ओर दीप्ति की शानदार फील्डिंग का नजारा देखने को मिला। 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की पारी में ये नजारा 45वें ओवर में देखने को मिला।
Here's what transpired #INDvsENG #JhulanGoswami pic.twitter.com/PtYymkvr29
---विज्ञापन---— 𝗔𝗱𝗶𝘁𝘆𝗔 (@StarkAditya_) September 24, 2022
इंग्लैंड को 39 गेंदों में महज 17 रन की जरूरत थी, लेकिन उसके पास सिर्फ एक ही विकेट बचा था। बल्लेबाज चार्ली डीन काफी मुश्किल पैदा कर रही थीं। वह 80 गेंदें खेलकर 47 रन बनाकर खेल रही थी। ऐसे में टीम इंडिया की टेंशन बढ़ती जा रही थी।
Here is how it happened #Mankad #ENGvsIND
— microaggression (@shekhariyat) September 24, 2022
इंग्लैंड में दोहराया लगान फिल्म का सीन
टीम इंडिया के लिए चुनौती बन रही कैट दूसरे छोर पर खड़ी थीं और गेंद डालते वक्त क्रीज से बाहर निकल रही थीं। ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत कौर उन्हें बार-बार ऑब्जर्व करते हुए दीप्ति शर्मा को इशारा दे दिया। दीप्ति ने इशारा समझा और जैसे ही बॉलर एंड से चार्ली डीन आगे बढ़ीं, उन्होंने बिना देर किए विकेट पर रखीं गिल्लियां बिखेर दीं।
We have seen this before….
Shabash #DeeptiSharma 👏👏👏#Ashwin #JhulanGoswami #ENGvsIND #Cricket #ViratKohli @CricCrazyJohns @mufaddal_vohra pic.twitter.com/Uwj1cPTrD5— Sonu Yadav (@Sonuyadav620) September 24, 2022
हालांकि इंग्लैंड के फैंस इससे काफी निराश दिखाई दिए, लेकिन दीप्ति की सूझबूझ भरी फील्डिंग ने इंग्लैंड के जबड़े से मैच निकाल लिया। ये बिलकुल वैसा ही नजारा था जैसे लगान फिल्म में अंग्रेज क्रिकेट मैच खेलते हुए करते हैं। आमिर खान को गेंद डालते वक्त गेंदबाज दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज को आउट कर देता है। उल्लेखनीय है कि आईसीसी की ओर से मांकडिंग रनआउट को लीगल करार दिया जा चुका है।
Deepti Sharma the superstar – a perfect end to Jhulan Goswami's career. pic.twitter.com/eQDSfXvyzA
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 24, 2022
रेनुका सिंह की शानदार गेंदबाजी
टीम इंडिया की जीत में रेनुका सिंह की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। उन्होंने 10 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए। राजेश्वरी गायकवाड ने 10 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट निकाले। दीप्ति शर्मा को एक विकेट मिला। वहीं लीजेंड झूलन गोस्वामी ने 10 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उन्होंने 3 मेडन ओवर भी फेंके। इसी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से उनकी विदाई हो गई।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By