---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

Ind vs Zim: ऋषभ पंत को मिला पहला मौका, जानिए दोनों टीमों की Playing XI

Ind vs Zim: भारत और जिम्बाब्वे के बीच सुपर-12 का आखिरी मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है। वहीं, दिनेश कार्तिक टीम का हिस्सा नहीं है। टॉस के बाद रोहित […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Nov 6, 2022 13:39

Ind vs Zim: भारत और जिम्बाब्वे के बीच सुपर-12 का आखिरी मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है। वहीं, दिनेश कार्तिक टीम का हिस्सा नहीं है।

टॉस के बाद रोहित शर्मा ने बताया कि आज के मुकाबले में हम पंत के साथ उतर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में एक पंत ही हैं जिन्हें मौका नहीं मिला है। हम उन्हें मौका देने चाहते हैं। बता दें कि पिछले कुछ मैचों में दिनेश कार्तिक कमाल नहीं कर पाएं हैं। उनसे जो उम्मीद थी उसपर खरे नहीं उतरे। ऐसे में ऋषभ पंत को मौका मिलना तय माना जा रहा था।

---विज्ञापन---

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

जिम्बाब्वे: वेस्ले मधेवेयरे, क्रेग इरविन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), शॉन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, रेयान बर्ल, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड एनगरवा, तेंदई चतारा, ब्लेसिंग मुजरबानी।

---विज्ञापन---

सेमीफाइनल का मैच (भारत जिम्बाब्वे को हरा दे तब)

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान- 9 नवंबर, सिडनी (दोपहर 1:30 बजे)
भारत बनाम इंग्लैंड- 10 नवंबर, एडिलेड (दोपहर 1:30 बजे)

भारत-पाकिस्तान फाइनल?

अब पाकिस्तान को फाइनल में भारत से टकराने के लिए एक मैच जीतने होंगे। सेमीफाइनल में भी पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हरा दे तब फाइनल में भारत से भिड़ सकती है। वहीं, भारत को अपने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराना होगा। इसके बाद फाइनल में फैंस को एक और भारत-पाकिस्तान मैच देखने को मिलेगा।

 

 

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Nov 06, 2022 01:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें