नई दिल्ली: भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले में मेजबान टीम वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंट किट्स के वार्नर पार्क में खेला गया। दूसरे मैच में हार के बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी की। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। भारत ने दूसरा टी20 5 विकेट से हारने के 24 घंटे बाद तीसरा टी20 7 विकेट से जीता।
और पढ़िए – जानिए कौन हैं वे महिलाएं, जिन्होंने Lawn Ball में गोल्ड जीतकर रच दिया इतिहास
काइल मेयर्स ने खेली शानदार पारी
वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 164 रन का स्कोर बनाया। मेजबान टीम के लिए काइल मेयर्स ने 50 गेंदों में 73 रन बनाए। कप्तान निकोलस पूरन ने 22 और शिमरॉन हेटमायर ने 20 जबकि रोवमन पॉवेल ने 23 रन बनाए। भारत ने इस लक्ष्य को एक ओवर बाकी रहते 3 विकेट खोकर पा लिया। इस जीत के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव।
स्काई का कमाल
कप्तान रोहित शर्मा 5 गेंद खेलने के बाद ही रिटार्ड हर्ट हो गए। कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग आए। उन्होंने 5 बॉल खेलकर एक छक्का और एक चौका लगाया। रोहत के मैदान से बाहर जाने के बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभाली। सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों पर 76 रन ठोके, जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। अपनी पारी के दौरान उन्होंने मूमेंटम बनाए रखा।
This elegant knock from @surya_14kumar won India the game. Spectacular batting!
Watch all the action from the India tour of West Indies LIVE, exclusively on #FanCode 👉 https://t.co/RCdQk12YsM@BCCI @windiescricket #WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvsWI pic.twitter.com/Z7XHntlaFS
— FanCode (@FanCode) August 2, 2022
पंत ने खेली नाबाद पारी
.@RishabhPant17 ends the chase in the 19th over. A magnificent four from the batter!
Watch all the action from the India tour of West Indies LIVE, only on #FanCode 👉 https://t.co/RCdQk1l7GU@BCCI @windiescricket #WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvsWI pic.twitter.com/Plrwm0743B
— FanCode (@FanCode) August 2, 2022
और पढ़िए – Asia Cup 2022 का शेड्यूल जारी, सुपर संडे को होगा भारत-पाकिस्तान का महा मुकाबला
सूर्यकुमार यादव के अलावा ऋषभ पंत ने नाबाद पारी खेली। पंत ने 26 गेंदों पर नाबाद 33 रन ठोके, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 24 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर के बीच दूसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी हुई। इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 टी-20 मुकाबलों में जीत दर्ज कर ली है। वहीं, पाकिस्तान की टीम ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 टी-20 मैच खेले हैं और 15 मैच जीते हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें