IND vs WI Series: सीरीज के अंतिम वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ने पहली बार वेस्टइंडीज को उसी के घर में तीन वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। बुधवार रात को खेले गए तीसरे वनडे में डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारतीय टीम को 119 रनों से बड़ी जीत मिली।
Classic Shubman Gill, 2 fifties from three games, the glimpses for the future. pic.twitter.com/Ug1pdog6GP
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) July 28, 2022
जीत के हीरो रहे शुभमन गिल के साथ ये बात बुरी हुई। उन्होंने मैच में नाबाद 98 रनों की पारी खेली, लेकिन बारिश के कारण वह अपना शतक पूरा नहीं कर सके। मैच के बाद गिल ने अपनी इस पारी को लेकर बयान दिया है।
शतक पूरा नही होने पर गिल का बयान
मैच के बाद शुभमन गिल ने कहा कि, बारिश मेरे कंट्रोल में नहीं है, वरना मुझे पूरी उम्मीद थी कि मैं शतक जड़ देता। मैं 100 रन तक नहीं पहुंच सका, इससे थोड़ी निराशा जरूर हुई है। हालांकि अपनी मैच विनिंग पारी से मैं खुश हूं। पहले दो मैचों में जिस तरह से मैं आउट हुआ था, उससे मुझे ज्यादा निराशा थी।’
For his impressive 98* in the third #WIvIND ODI, @ShubmanGill wins the Player of the Match award as #TeamIndia complete the 3-0 cleansweep in the series. 👍 👍
Scorecard 👉 https://t.co/KZQ1JezKDK pic.twitter.com/zGiPeRPsh6
— BCCI (@BCCI) July 27, 2022
तीसरे वनडे का पूरा हाल
टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। भारतीय टीम ने 36 ओवरों में तीन विकेट पर 225 रन बना लिए। बारिश आने की वजह से खेल को यहीं समाप्त करना पड़ा। इस दौरान ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल ने 98 बनाकर नाबाद थे। अगर मैच में बारिश खलल नहीं डालती तो गिल शायद अपने वनडे करियर का पहला शतक बना लेते।
वेस्टइंडीज 137 रनों पर ढेर हो गई
तीसरे वनडे में भारत की जीत हुई है। डकवर्थ लुईस नियम के तहत वेस्टइंडीज को 35 ओवर्स में 257 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन मेजबान टीम के बल्लेबाज एक-एक करके आउट होते चले गए। इसका नतीजा ये हुआ है कि पूरी टीम 26 ओवरों में ही 137 रनों पर ढेर हो गई।