IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई 2023 से खेला जाएगा। मैच का आयोजन डोमिनिका में किया जाना है। ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का पहला मैच है ऐसे में इसमें भारतीय टीम की निगाहें जीत पर होगी। मैच में भारत के दिग्गज स्पिनर अश्विन अगर 3 विकेट ले लेते हैं तो एक खास क्लब में अपनी जगह बना लेंगे।
हरभजन सिंह और अनिल कुंबले के क्लब में शामिल होंगे अश्विन
टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अगर 3 विकेट ले लेते हैं तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 700 विकेट पूरे कर लेंगे। अब तक केवल अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ही भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 से अधिक विकेट ले पाए हैं। ऐसे में वे एक खास क्लब में अपनी जगह बना लेंगे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
1. अनिल कुंबले – 956 विकेट
2. हरभजन सिंह – 711 विकेट
3. रविचंद्रन अश्विन – 697 विकेट
4. कपिल देव – 687 विकेट
रविचंद्रन अश्विन का करियर
रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। अश्विन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक 92 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 23.93 की औसत से 474 विकेट झटके हैं। वहीं स्पिनर ने वनडे में भी अपना जलवा बिखेरा है और 113 मुकाबलों में 151 विकेट झटके हैं। टी20 में कैरम बॉल स्पेशलिस्ट ने 65 मुकाबलों में 72 विकेट अपने नाम किए हैं।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तानी), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।