नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच लखनऊ में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा। टी20 सीरीज में 2-1 से जीत के बाद टीम इंडिया अब वनडे सीरीज में अफ्रीका से टक्कर लेने उतरेगी। नियमित कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप की टीम लेकर ऑस्ट्रेलिया निकल गए हैं। ऐसे में अब शिखर धवन भारत की कप्तानी संभालेंगे। बता दें कि धवन टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर हैं।
अभी पढ़ें – ‘दाल-चावल के साथ आइसक्रीम और रोटी के साथ रसगुल्ला खाता है ये प्लेयर’…विराट कोहली ने किया खुलासा
शुभमन गिल पर रहेगी नजर
इस टीम में रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, मुकेश कुमार जैसे प्लेयर्स को मौका मिला है। वनडे सीरीज के लिए भारत के टॉप 3 तो तय माने जा रहे हैं। शिखर धवन के साथ पारी का आगाज शुभमन गिल करेंगे। गिल ने हाल ही में बतौर ओपनर टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में लाजवाब प्रदर्शन किया है। आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए गिल एक बार और परफॉर्म कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहेंगे। वहीं तीन नंबर पर टीम इंडिया के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर होंगे। अय्यर टी20 वर्ल्ड कप टीम के स्टैंडबाय का हिस्सा हैं।
संजू सैमसन को मिलेगा मौका?
ईशान किशन, संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी संभालते हुए नजर आ सकते हैं। गेंदबाजी में दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज जहां तेज गेंदबाजी का डिपार्टमेंट संभालेंगी, वहीं स्पिनर बॉलिंग का जिम्मा कुलदीप यादव के साथ रवि बिश्नोई के कंधों पर होगा।
सीरीज की शुरुआत से पहले शिखर धवन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, टीम बहुत अच्छी है क्योंकि इस टीम के साथ हम पहले भी वेस्ट इंडीज और जिम्बाव्वे के खिलाफ खेल चुके हैं। काफी प्लेयर वही हैं, एक दो नए खिलाड़ी हैं। वे एनर्जी से भरे हैं और अच्छा करते आ रहे हैं। मुझे खुशी है और हम कॉन्फिडेंट हैं कि इस सीरीज में अच्छा करेंगे।
ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें