IND vs SL: सूर्यकुमार यादव ने आज शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया, लेकिन उनकी इस पारी के बाद चर्चा चल रही है कि सूर्या जो कहते हैं वो करते भी है, क्योंकि उन्होंने तीसरे टी-20 से पहले ही बड़ा ऐलान कर दिया था। जिसे आज उन्होंने पूरा भी कर दिया है। जानिए सूर्यकुमार यादव ने क्या भविष्यवाणी की थी।
सूर्या ने कहा था ‘हम राजकोट में वापसी करेंगे’
बता दें कि तीसरे टी-20 के पहले ही टीम इंडिया के स्टॉर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बड़ा ऐलान कर दिया था। सूर्यकुमार यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘बीती रात हमने अच्छी लड़ाई लड़ी, हम राजकोट में वापसी करेंगे’ यानि उपकप्तान सूर्यकुमार यादव ने शायद पहले ही तीसरे टी-20 के लिए तैयारी पूरी कर ली थी, ऐसे में अब शतकीय पारी खेलने के बाद उनका पुराना ट्वीट भी वायरल हो रहा है।
Great fight tonight 🇮🇳
We’ll bounce back in Rajkot 💪 pic.twitter.com/vuWnjYnMlO---विज्ञापन---— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) January 5, 2023
SKY ने खेली 112 रन की पारी
आज सूर्यकुमार यादव ने 112 रन की पारी खेली है, इस दौरान सूर्या ने 9 गगनचुंबी छक्के और 7 शानदार चौके लगाए, उनकी बैटिंग के बाद क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गज उनकी तारीफ करने में लगे हुए हैं।
https://twitter.com/SagarBi27212252/status/1611759690115092486?s=20&t=47cYNmNe-a71jm9Pd5bidw
टीम इंडिया ने सूर्या की बैटिंग की बदोलत एक तरह से श्रीलंका की टीम को 229 रन का टारगेट दिया है, जो असंभव सा लग रहा है, श्रीलंका दूसरा टी-20 जीतने के बाद पूरी तरह से कॉन्फिडेंस में थी, लेकिन सूर्या की बैटिंग ने श्रीलंका की बॉलिंग लाइनअप की धज्जियां उड़ा दी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें