India vs South Africa 2nd Test Cape Town Pitch: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार को केपटाउन में शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच की पिच को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। पहले दिन 60 ओवर के अंदर इस पिच पर 20 विकेट आउट हो गए।
साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 55 रन पर ध्वस्त होने के बाद भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी हुई। 110 रन पर सिर्फ 4 विकेट ही गिरे थे, लेकिन इसके बाद 153 रन पर विकेटों का ऐसा पतझड़ लगा कि पूरी टीम बिखर गई। भारतीय टीम के 6 बल्लेबाज 0 पर आउट हुए। केपटाउन की इस पिच पर अब कई सवाल खड़े हो गए हैं।
केपटाउन की पिच पर भड़के मयंक अग्रवाल
भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल ने एक्स पर पोस्ट कर केपटाउन की पिच पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा- ”क्या होगा अगर भारत में पहले ही दिन 20 विकेट गिर जाएं।” शायद मयंक अग्रवाल भारतीय पिचों पर हुए विवाद के बारे में ध्यान दिलाना चाह रहे हैं।
मयंक अग्रवाल टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 21 मैचों में 41.33 के औसत से 1488 रन जड़े हैं। उन्होंने अपना लास्ट टेस्ट श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में मार्च 2022 में खेला था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उनका शानदार रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने 6 मैचों में 47.50 के औसत से 475 रन जड़े हैं। जिसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल हैं।
What if 20 wickets fell on day 1 in India 🤔#INDvsSA
— Mayank Agarwal (@mayankcricket) January 3, 2024
मयंक अग्रवाल के साथ ही आइसलैंड क्रिकेट ने भी पिच को लेकर तंज कसा। आइसलैंड क्रिकेट ने एक्स पर लिखा- आपको क्या लगता है कि हम केपटाउन कारपेट पर बल्लेबाजी करने से डरेंगे?
And do you think we would be scared of batting on the Cape Town carpet (with bumps in it)? pic.twitter.com/7CK5T3EuYa
— Iceland Cricket (@icelandcricket) January 3, 2024
इससे पहले आइसलैंड क्रिकेट ने ऊबड़-खाबड़ पिच की तस्वीर साझा करते हुए लिखा- केपटाउन में पहले ही दिन 17 विकेट गिर चुके हैं और अभी भी 30 ओवर बाकी हैं। आइसलैंडिक क्रिकेट एसोसिएशन को अपने पिच निरीक्षक भेजने होंगे। ये इमेज हमारे बेहतर ट्रैक में से एक को दिखाती है।
17 wickets have already fallen on day one at Cape Town, and there are still 30 overs to go. The Icelandic Cricket Association will need to send its pitch inspectors. The image shows one of our better tracks. pic.twitter.com/DOcBzvLg8V
— Iceland Cricket (@icelandcricket) January 3, 2024
फैंस ने भी उठाए सवाल
वहीं केपटाउन की पिच को लेकर क्रिकेट फैंस ने भी बड़े सवाल उठाए हैं। एक यूजर ने लिखा- 58 ओवर में लगभग 20 विकेट जा चुके हैं और आज लगभग 20 ओवर बाकी हैं। अजीब बात है कि केपटाउन की इस पिच को लेकर कोई हंगामा नहीं है, जैसा कि टर्निंग ट्रैक पर हमें जो प्रतिक्रियाएं देखने को मिली थीं।
Almost 20 wickets gone in 58 overs, and there's almost 20 overs still to go today. Strangely, there is no uproar about this Cape Town pitch, unlike the reactions we'd see on a turning track.
— Shivani Shukla (@iShivani_Shukla) January 3, 2024
Not complaining but if,
– A Test had been played in Kolkata
– 🇮🇳 had gotten bundled out in 1st session
– 🇿🇦 had gotten all-out for 153 on day 1
– Ashwin, Jadeja, Maharaj, Harmer had shared 20 wicketsThen we’d have read 69 articles on pitch from OZ & English media by now.
— Akif (@glazedakif) January 3, 2024
#Ravishastri never holds anything back … summed up the Indian collapse brutally ..
20 wickets have fallen on the first day.. pitch or landmine? #INDvsSA #Siraj pic.twitter.com/sPqGtKDbcN
— Achilles (@Searching4ligh1) January 3, 2024
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- शिकायत नहीं कर रहा हूं, लेकिन क्या होता अगर ये टेस्ट कोलकाता में खेला गया होता। इंडिया पहले सत्र में ही ढेर हो गया होता, तो वहीं साउथ अफ्रीका पहले दिन 153 रन पर ऑलआउट हो गई होती। अश्विन, जड़ेजा, महाराज, हार्मर ने 20 विकेट लिए होते। अब तब तक हम अंग्रेजी मीडिया से पिच पर 69 लेख पढ़ चुके होते।
ये भी पढ़ें: IND vs SA: टीम इंडिया ने 0 पर गंवा दिए 6 विकेट, 11 गेंदों में पलट गई बाजी
यह भी पढ़ें- IND vs SA: सिराज की सफलता के पीछे कोहली का हाथ, विराट के एक गुरुमंत्र ने कर दिया अफ्रीका का काम तमाम