---विज्ञापन---

IND vs SA ODI: इस खिलाड़ी को टीम इंडिया के वॉट्सएप ग्रुप से मिली सलेक्शन की खबर, घर में आया खुशी के आंसुओं का सैलाब

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी 20 सीरीज के बाद 6 अक्टूबर से वनडे सीरीज शुरू होगी। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने रविवार को टीम इंडिया का ऐलान किया। Team India की जिम्मेदारी शिखर धवन को सौंपी गई है। टीम में दो नए चेहरे रजत पाटीदार और बंगाल के सीमर मुकेश […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Oct 3, 2022 11:26
Share :
ind vs sa odi mukesh kumar
ind vs sa odi mukesh kumar

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी 20 सीरीज के बाद 6 अक्टूबर से वनडे सीरीज शुरू होगी। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने रविवार को टीम इंडिया का ऐलान किया। Team India की जिम्मेदारी शिखर धवन को सौंपी गई है। टीम में दो नए चेहरे रजत पाटीदार और बंगाल के सीमर मुकेश कुमार का नाम शामिल है। खास बात यह है कि मुकेश को अपने चयन के बारे में तब तक पता नहीं चला जब तक उन्हें भारतीय टीम के आधिकारिक वॉट्सएप ग्रुप में शामिल नहीं किया गया। वॉट्सएप ग्रुप में एड करते ही उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 अक्टूबर से लखनऊ में शुरू होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए चुना गया है।

अभी पढ़ें – IND vs SA: ‘अर्धशतक पूरा करोगे ?’ 49 पर खेल रहे कोहली से जब कार्तिक ने पूछा सवाल.. फिर उनके जवाब ने जीत लिया दिल

---विज्ञापन---

मैं बहुत भावुक हो गया 

मुकेश ने राजकोट से पीटीआई-भाषा से कहा, “मैं बहुत भावुक हो गया। सब धुंधला था।” “मैं केवल अपने दिवंगत पिता काशी नाथ सिंह का चेहरा याद कर सकता हूं। जब तक मैंने बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी नहीं खेली, पिताजी को कभी नहीं लगा कि मैं पेशेवर रूप से इसमें अपना करियर बना सकता हूं। उनको शक था कि मैं काबिल हूं भी या नहीं। 28 वर्षीय मुकेश के पिता पिछले साल रणजी ट्रॉफी फाइनल से पहले ब्रेन स्ट्रोक की वजह से दुनिया से चले गए। वह सुबह प्रशिक्षण लेते और फिर अपने पिता के अस्पताल के बिस्तर के पास समय बिताते। मुकेश ने अपने चयन की खबर के बाद कहा, “आज मेरी मां की आंखों में आंसू थे।” “वह बहुत भावुक थीं। घर पर सब रोने लगे।”

बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले मुकेश तीन बार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में शामिल होने के लिए परीक्षा में शामिल हुए थे क्योंकि उनके पिता चाहते थे कि उन्हें सरकारी नौकरी मिले। वह अब नियंत्रक और महालेखा परीक्षक कार्यालय में कार्यरत हैं। वह बंगाल के नए गेंद वाले गेंदबाज रहे हैं। न्यूजीलैंड ए के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट में भारत ए के लिए उन्होंने पांच विकेट चटकाए। मौजूदा ईरानी कप में उन्होंने पहले दिन चार विकेट लिए, इसके बाद टीम इंडिया में उनका सलेक्शन पक्का हो गया।

---विज्ञापन---

वीवीएस लक्ष्मण की ये बात याद 

मुकेश ने कहा- “आपके हाथों की कलाकारी भगवान की देन है, लेकिन अगर उनके दिए हुए आशीर्वाद पर मेहनत नहीं करोगे तो कुछ नहीं होगा। “जीवन सीखने के बारे में है और यह कभी नहीं रुकता है। मेरा प्रयास यह सुनिश्चित करना होगा कि जब तक मैं क्रिकेट नहीं खेलूं, तब तक मुझे सीखना बंद नहीं करना चाहिए। वीवीएस लक्ष्मण सर ने मुझसे कहा- ‘मुकेश आप जिस तरह बंगाल के लिए लंबाई से गेंदबाजी करते हैं और आप बल्लेबाजों को कैसे सेट करते हैं बस इसे लगातार दोहराएं।’ मैंने बस उनके निर्देश का पालन किया।”

अभी पढ़ें Women’s Asia Cup 2022: मलेशिया के खिलाफ जीत दर्ज करने उतरेगी भारतीय टीम, यहां देख सकेंगे लाइव

31 मैचों में 113 विकेट 

मुकेश ने 31 प्रथम श्रेणी मैचों में 113 विकेट लिए हैं, जिसमें मौजूदा ईरानी कप खेल भी शामिल है, और 18 लिस्ट ए खेलों में 5.17 की इकॉनमी रेट के साथ 17 विकेट हैं। वह हाल के दिनों में उन दुर्लभ क्रिकेटरों में से एक हैं जिन्होंने आईपीएल में खेले बिना भारत की सीमित ओवरों की टीम में जगह बनाई है। यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी मां यह देखने के लिए मौजूद होंगी कि क्या वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पदार्पण करते हैं, मुकेश ने कहा: “मुझे मैदान से देखने से ज्यादा मेरी मम्मी मुझे कामयाब देखना पसंद करेंगी।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 02, 2022 11:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें