IND vs SA ODI: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच रांची में खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ अब सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। भारत के लिए श्रेयस अय्यर 113 और ईशान किशन ने 93 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। आपको बता दें कि ईशान किशन को टी 20 वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिली है।
रांची ईशान किशन का घरेलू मैदान भी है। रविवार को उन्होंने 84 बॉल पर 93 रनों की आतिशी पारी में 7 छक्के और 4 चौके जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 110.71 का रहा। मैच जीतने के बाद ईशान किशन ने बड़ा बयान दिया है।
अभी पढ़ें – उफ! ये मोहब्बत: रिषभ पंत के लिए ईशा नेगी और उर्वशी में जमकर हुई लड़ाई, वीडियो वायरल
छक्का मार सकते हैं, तो रोटेट की क्या जरूरत है- किशन
ईशान किशन ने आगे कहा कि 'कुछ प्लेयर्स का स्ट्रेंथ होते हैं रोटेट करना (स्ट्राइक), किसी का छक्का मारना। मेरे जैसा कोई छक्का भी उतना जल्दी नहीं मार पाता है। मैं बहुत आसानी से मारता हूं।यह मेरी ताकत है। छक्के मारना। इसलिए यदि मैं छक्के मारकर अपना काम कर रहा हूं, तो फिर मैं स्ट्राइक रोटेट के बारे में नहीं सोचता।'
https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1579118645284073473?s=20&t=-tgcGjZyh0rJ4iJyhiKVww
रोटेशन के लिए प्रैक्टिस की जरूरत
ईशान किशन ने आगे कहा, 'मगर हां, ऐसी भी कोई पारी होगी, जिसमें रोटेशन की जरूरत होगी, जब दूसरे छोर से विकेट गिर रहे हों। इसके लिए प्रैक्टिस भी जरूरी है। मगर यह भी है कि यदि आपकी ताकत छक्के मारने की है और आपकी बॉल भी मिल गई है, तो फिर रोटेशन की जरूरत नहीं है, बस एक छक्का मार दो।'
अभी पढ़ें – T20 World Cup 2022: रोहित-राहुल नहीं बल्कि ये है टी-20 वर्ल्ड कप के लिए नंबर वन जोड़ी, जानें भारत का नंबर
भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 278 रन बनाए थे। इस टारगेट को टीम इंडिया ने 46वें ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
IND vs SA ODI: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच रांची में खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ अब सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। भारत के लिए श्रेयस अय्यर 113 और ईशान किशन ने 93 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। आपको बता दें कि ईशान किशन को टी 20 वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिली है।
रांची ईशान किशन का घरेलू मैदान भी है। रविवार को उन्होंने 84 बॉल पर 93 रनों की आतिशी पारी में 7 छक्के और 4 चौके जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 110.71 का रहा। मैच जीतने के बाद ईशान किशन ने बड़ा बयान दिया है।
अभी पढ़ें – उफ! ये मोहब्बत: रिषभ पंत के लिए ईशा नेगी और उर्वशी में जमकर हुई लड़ाई, वीडियो वायरल
छक्का मार सकते हैं, तो रोटेट की क्या जरूरत है- किशन
ईशान किशन ने आगे कहा कि ‘कुछ प्लेयर्स का स्ट्रेंथ होते हैं रोटेट करना (स्ट्राइक), किसी का छक्का मारना। मेरे जैसा कोई छक्का भी उतना जल्दी नहीं मार पाता है। मैं बहुत आसानी से मारता हूं।यह मेरी ताकत है। छक्के मारना। इसलिए यदि मैं छक्के मारकर अपना काम कर रहा हूं, तो फिर मैं स्ट्राइक रोटेट के बारे में नहीं सोचता।’
रोटेशन के लिए प्रैक्टिस की जरूरत
ईशान किशन ने आगे कहा, ‘मगर हां, ऐसी भी कोई पारी होगी, जिसमें रोटेशन की जरूरत होगी, जब दूसरे छोर से विकेट गिर रहे हों। इसके लिए प्रैक्टिस भी जरूरी है। मगर यह भी है कि यदि आपकी ताकत छक्के मारने की है और आपकी बॉल भी मिल गई है, तो फिर रोटेशन की जरूरत नहीं है, बस एक छक्का मार दो।’
अभी पढ़ें – T20 World Cup 2022: रोहित-राहुल नहीं बल्कि ये है टी-20 वर्ल्ड कप के लिए नंबर वन जोड़ी, जानें भारत का नंबर
भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 278 रन बनाए थे। इस टारगेट को टीम इंडिया ने 46वें ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें