नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच के बीच टी 20 सीरीज के बाद गुरुवार से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत टी 20 वर्ल्ड कप स्क्वाड के खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। बी टीम के कप्तान शिखर धवन होंगे। इस टीम में दो नए चेहरे शामिल हैं। मध्यप्रदेश के रजत पाटीदार और बिहार के मुकेश कुमार को पहली बार टीम इंडिया की कॉल मिली है। कहा जा रहा है कि पहले वनडे में बल्लेबाज रजत पाटीदार को डेब्यू कराया जा सकता है।
अभी पढ़ें – T20 World Cup 2022: दुनिया जीतने निकली टीम इंडिया, विराट कोहली का जोश हाई
तीनों फॉर्मेट खेलने की काबिलियत
रजत पाटीदार ने गुरुवार के मैच से पहले बीसीसीआई टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा, हाय मैं टीम इंडिया से रजत पाटीदार हूं। ये मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। लास्ट आईपीएल से मेरी जर्नी बदली है।
रजत ने कहा, आईपीएल और दूसरे प्रारूप के क्रिकेट में काफी अंतर है। मुझे लगता है कि मेरे अंदर तीनों फॉर्मेट खेलने की काबिलियत है। मैं रेड और व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए पहले से कुछ नहीं सोचता, टीम की जो भी डिमांड होगी, मैं उसे पूरा करने की कोशिश करता हूं।
From turning dreams into reality, learning from @imVkohli & @ABdeVilliers17 to getting appreciated by @DineshKarthik. 🙌 🙌 #TeamIndia @rrjjt_01 sums up his incredible journey ahead of the #INDvSA ODI series. 👌 👌 – By @ameyatilak
Full interview 🎥 🔽https://t.co/mGMtKSKAEc pic.twitter.com/AEIV0V4mvl
— BCCI (@BCCI) October 5, 2022
जब पहली बार विराट और एबी से मिला
रजत ने कहा, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज पहली बार मिले तो मुझे हिचकिचाहट हुई, लेकिन उन्होंने आगे होकर बात की तो कॉन्फिडेंस आ गया। उनसे बैटिंग को लेकर काफी चीजें सीखने को मिलीं। मैं चाहता हूं कि विराट कोहली के इंटेशन को अपने खेल में शामिल करूं। रजत ने कहा, पहली बार शिखर धवन के अंडर खेलूंगा। उन्होंने भी मुझसे काफी अच्छे से बात की है। दिनेश कार्तिक भाई ने जो मेरे लिए ट्वीट किया, वो वाकई सम्मान की बात है।
अभी पढ़ें – LLC 2022: जयपुर के मैदान पर रॉस टेलर का तूफान, इंडिया कैपिटल्स ने जीता टाइटल
न्यूजीलैंड ए के खिलाफ सेंचुरी
29 साल के रजत पाटीदार ने 45 फर्स्ट क्लास मैचों की 76 ईनिंग्स में 45 से ज्यादा की औसत से 3230 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट ए के 45 मैचों में 1462 और टी 20 के 39 मैचों में 1194 रन ठोके हैं। टी 20 में उनका औसत 35.11 का है। हाल ही उन्होंने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ सेंचुरी ठोकी थी। रजत पाटीदार आईपीएल में आरसीबी के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि टेलेंटेड प्लेयर्स से भरी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में उन्हें मौका मिल पाता है या नहीं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
(Zolpidem)
Edited By
Edited By