IND vs SA: टीम इंडिया 28 सितंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी 20 मैच खेलेगी। इस मैच से पहले साउथ अफ्रीकी टीम के स्पिनर केशव महाराज मां दुर्गा की भक्ति में रंगे नजर आए। नवरात्रि के मौके पर साउथ अफ्रीकी टीम के स्पिनर केशव महाराज ने तिरुवनंतपुरम के पद्मनाभ स्वामी मंदिर में जाका माथा टेका। जिसके कुछ फोटोज केशव ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए हैं।
अभी पढ़ें – Team India में ऋषभ पंत को सच में किया जा रहा इग्नोर? देखिए यह UNSEEN VIDEO
केशव महाराज द्वारा शेयर की गई फोटो में वह पारंपरिक भारतीय वेशभूषा (धोती) में दिखाई दिए। फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ‘सभी को नवरात्रि की बधाई, जय माता दी’। आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम इस वक्त भारत दौरे पर आई है। जहां उसे तीन टी 20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं।
हनुमान जी के भक्त हैं केशव महाराज
32 साल के केशव महाराज हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करते हैं। उन्हें हनुमानजी का बड़ा भक्त माना जाता है। केशव महाराज के पूर्वज उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से ताल्लुक रखते थे। उनके पिता ने आत्मानंद महाराज ने बताया था कि उनके पूर्वज 1874 के आसपास सुल्तानपुर से डरबन आ गए थे। आत्मानंद भी एक क्रिकेटर रह चुके हैं। वे डोमेस्टिक क्रिकेट में विकेटकीपर थे।
केशव महाराज का क्रिकेट करियर
केशव महाराज ने अभी तक 45 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने 24 वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी हिस्सा लिया। महाराज ने टेस्ट मैचों में 30.61 की औसत से 154 विकेट चटकाए हैं। केशव महाराज के नाम वनडे में 27 और टी20 इंटरनेशनल में 15 विकेट दर्ज है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें