IND vs SA 3rd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज शाम को 7 बजे से तीसरा टी20 मैच खेला जाने वाला है। ये मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में जीतकर भारत क्लिन स्वीप करने उतरेगा। वहीं सीरीज के अंतिम मुकाबले में टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी नज़र नहीं आने वाले हैं। इनमें विराट कोहली और केएल राहुल शामिल है। उनकी जगह श्रेयर अय्यर को जगह दी जा सकती हैं वहीं रिषभ पंत को भी जल्दी भेजा जा सकता है।
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारतीय टीम के गुवाहाटी में रविवार को सीरीज अपने नाम करने के बाद विराट कोहली सोमवार की सुबह मुंबई रवाना हो गए हैं। जिसका ये साफ मतलब है कि अब कोहली को सीधे उनके फैंस ऑस्ट्रेलियां में ही खेलते हुए दिखेंगे। वहीं उनकी जगह श्रेयस अय्यर को मौका मिलना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं भारत के स्टार ओपनर और बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे केएल राहुल भी मैच में नहीं दिखेंगे।
मोहम्मद सिराज को मिल सकती है टीम में जगह
पिछले मैच में भारतीय टीम ने जहां एक तरफ बल्लेबाज़ी दमदार की थी वहीं गेंदबाज़ी खराब थी और इस पर कई सवाल भी उठ रहे थे। वर्ल्ड कप से पहले जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में मोहम्मद सिराज को इस सीरीज में शामिल किया गया है और रोहित शर्मा और राहुल द्रविड उन्हें जरुर देखना चाहेंगे। मोहम्मद सिराज खराब फॉर्म से जूझ रहे हर्षल पटेल की जगह आ सकते हैं।
2-0 से आगे चल रही भारत
बता दें कि इस सीरीज में भारतीय टीम 2-0 की बढ़त से आगे चल रही है और आज का मैच जीतने पर वह इतिहास रच देगी। भारत ने सालों से दक्षिण अफ्रीका को क्लीन स्वीप करके नहीं हराया है। वहीं मैच होलकर स्टेडियम में हो रहा है जहां पर खूब रन पड़ते हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें