नई दिल्ली: ईशान किशन का पहला शतक लगाने का सपना अधूरा रह गया है। अपने घरेलू मैदान में उनका शतक जड़ने का सपना टूट गया। ईशान किशन छक्का लगाने के प्रयास में कैच आउट हो गए। ईशान को फॉर्ट्यून ने रीजा हेंड्रिक्स के हाथों कैच आउट कराया। ईशान किशन ने 84 बॉल पर 93 रन बनाए, जिसमें सात छक्के और चार चौके शामिल हैं।
अभी पढ़ें – AUS vs ENG: ‘जासूस’ बनकर स्टेडियम में घुसे टीम इंडिया के खिलाड़ी, रोहित को देंगे रिपोर्ट!
कूटा लगातार 2 छक्का
ईशान किशन भले ही शतक से चूक गए, लेकिन रांची में फैंस का खूब मनोरंजन किया। युवा बल्लेबाज ने लगातार दो छक्के लगाए। यद नजारा देखने को मिला पारी के 32वें ओवर में जब एनरिक नोर्टजे की क्लास लगी। ओवर की तीसरी गेंद पर किशन ने मिड विकेट की ओर 92 मीटर का छक्का दाग दिया। फिर अगली ही गेंद पर ठीक इसी एरिया में किशने ने दूसरा लगातार छक्का जड़ दिया। यह गेंद 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाज ने फेंकी थी, लेकिन किशन ने गेंद को मैदान से बाहर फेंक दिया।
ईशान आज शुरुआत से ही आत्मविश्वास से भरे नजर आए। पहला विकेट गिरने के बाद मैदान पर कदम रखते हुए पहले पारी को संभाला और फिर दना दन शॉट्स लगाया, 60 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के जमाते हुए फिफ्टी पूरी की। इसके बाद तो ईशान ने हर गेंदबाज की क्लास लगाई। हालांकि वे शतक से चूक गए लेकिन अंतरराष्ट्रीय करियर की सबसे बड़ी पारी खेली।
अभी पढ़ें – IND vs SA ODI: हैंड्रिक्स ने ठोका खतरनाक छक्का, लेकिन चीता बनकर किशन ने लूट ली महफिल, देखें VIDEO
सीरीज 1-1 से बराबर
साउथ अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और उनकी टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 278 रन बनाए। सबसे ज्यादा रन एडेन मार्करम के बल्ले से निकले। उन्होंने 89 बॉल में 79 रन की पारी खेली। वहीं, रीजा हेन्ड्रिक्स ने 76 बॉल में 74 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए। वहीं, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, कुलदीप यादव और शार्दूल ठाकुर ने 1-1 विकेट मिला।
जवाब में टीम इंडिया ने आसानी से 45.5 ओवर में तीन विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By