---विज्ञापन---

IND vs NZ: रोहित शर्मा के पास पाकिस्तानी दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, बनाने होंगे इतने रन

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड पर 12 रनों से रोमांचक जीत की। इस दौरान शुभमन गिल के दोहरे शतक ने महफिल लूटी तो वहीं दूसरी ओर कप्तान रोहित शर्मा 34 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके-2 छक्के ठोके। इन रनों के साथ […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jan 20, 2023 11:19
Share :
IND vs NZ Rohit Sharma Mohammad Yousuf
IND vs NZ Rohit Sharma Mohammad Yousuf

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड पर 12 रनों से रोमांचक जीत की। इस दौरान शुभमन गिल के दोहरे शतक ने महफिल लूटी तो वहीं दूसरी ओर कप्तान रोहित शर्मा 34 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके-2 छक्के ठोके। इन रनों के साथ रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ डाला। गिलक्रिस्ट ने 287 मैचों में 9619 रन ठोके थे। रोहित के नाम अब वनडे में 9630 रन हो गए हैं। अब वह रायपुर में खेले जाने वाले दूसरे वनडे में पाकिस्तान दिग्गज मोहम्मद यूसुफ को पीछे छोड़ सकते हैं।

91 रन बनाते ही तोड़ देंगे रिकॉर्ड

मोहम्मद यूसुफ के नाम वनडे क्रिकेट में 9720 रन दर्ज हैं। यदि कप्तान रोहित इस वनडे में 91 रन बना लेते हैं तो यूसुफ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। मोहम्मद यूसुफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 15वें स्थान पर हैं। रोहित के 91 रन बनाते ही वह इस रैंक पर पहुंच जाएंगे। हालांकि यूसुफ से ऊपर श्रीलंकाई दिग्गज तिलकरत्ने दिलशान का नाम है। उन्होंने वनडे में 10290 रन बनाए थे। रोहित को इस रिकॉर्ड को पार करने के लिए 661 रन बनाने होंगे, जोकि इस सीरीज में काफी मुश्किल काम है। हालांकि वह यूसुफ के रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ सकते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िएरहाणे की टीम पर भारी पड़ा दिल्ली का ये बॉलर, हवा में उड़ा दिया शतकवीर का स्टंप

और पढ़िएअर्शदीप सिंह ने बरपाया कहर, इतने विकेट चटकाकर मध्यप्रदेश की तोड़ डाली कमर

सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन ठोकने का रिकॉर्ड दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। तेंदुलकर ने 463 मैचों में 18426 रन बनाए थे। उनके बाद श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा का नाम है। संगकारा ने 14234 रन बनाए थे। तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 13704 रन जड़े थे। चौथे स्थान पर काबिज श्रीलंकाई दिग्गज सनथ जयसूर्या ने 13430 रन बनाए थे। पांचवें स्थान पर विराट कोहली हैं, जो अब तक 12762 रन जड़ चुके हैं।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 19, 2023 06:34 PM
संबंधित खबरें