Ind Vs Eng: टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल एडिलेड में खेला जा रहा है। मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुकी है। कप्तान रोहित शर्मा आज रंग में लगे। कप्तान आज कप्तानी पारी खेल रहा है। धीमी शुरुआत के बाद रोहित शर्मा ने अपना गियर बदला वो अब अंग्रेज गेंदबाजों पर टूट पड़े हैं।
रोहित का तमाचा शॉट
रोहित शर्मा ने सैम करन के ओवर में दो लगातार दो चौके मारे। पहले लेग स्टंप की गेंद पो फिल्क किया और अगली ही गेंद को आगे निकलकर पुल किया। ये शॉट तमाचे की तरह थी। हालांकि इसके बाद तेजी के साथ रन बनाने की चककर में रोहित कैच आउट हो गए।
अभी पढ़ें – IND vs ENG: बहुत हार्ड…हार्दिक पांड्या के बल्ले ने मचाई तबाही, नस नस में भर दिया रोमांच
कप्तान रोहित शर्मा 27 रन बनाकर आउट हो गए हैं। रोहित ने 28 बॉल में यह स्कोर बनाया और उनका स्ट्राइक रेट 96 का रहा।
एडिलेड में सिर्फ कोहली ही किंग
कोहली ने 42 रन बनाते ही टी 20 इंटरनेशनल में इतिहास रच दिया। विराट कोहली टी 20 इंटरनेशनल में 4000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। किंग कोहली ने 115वें मैच की 107वीं ईनिंग में ये कारनामा किया। इसके साथ ही उन्होंने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। किंग कोहली टी 20 वर्ल्ड कप में 1100 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी गए हैं।
कोहली ने एडिलेड को बताया था घर जैसा
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के बाद विराट कोहली ने खुलासा किया था कि उन्हें एडिलेड ओवल में खेलना पसंद है। कोहली का मानना था कि यह मैदान उन्हें घर जैसी फीलिंग कराता है। कोहली ने कहा था, ‘मुझे इस मैदान पर खेलना बहुत पसंद है। ठीक जैसे ही मैं यहां प्रवेश करता हूं, यह मुझे घर जैसा महसूस कराता है। एमसीजी में पाकिस्तान के खिलाफ इनिंग मेरे लिए मायने रखती है, लेकिन जब मैं एडिलेड आता हूं तो अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाता हूं।’
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान),केएल राहुल,विराट कोहली,सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी
इंग्लैंड- जोस बटलर (कप्तान) , ऐलेक्स हेल्स, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जाॅर्डन, क्रिस वोक्स , मार्क वुड आदिल रशीद
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें