IND vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। एडिलेड ओवल में हार्दिक पांड्या ने हाहाकरा मचा दिया है। एंपोर्टंट मैच में हार्दिक के बल्ले से फिफ्टी निकली है। हार्दिक पंड्या ने नॉकआउट मैच में इंडिया के लिए कमाल कर दिया है।
हार्दिक ने खेली कमाल की पारी
एक वक्त पर जो टीम इंडिया बड़े शॉट के लिए तरस रही थी, लेकिन हार्दिक ने अपने दम पर मैच को भारत की ओर खिंच लिया है। हार्दिक पंड्या ने 33 बॉल में तूफानी 63 रन जड़ दी है। हार्दिक ने अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के मारे
अभी पढ़ें – IND vs ENG: सपना टूटते ही रोहित शर्मा की आंखों से छलके आंसू…मुरझा गया चेहरा…देखें Video
हार्दिक का स्ट्राइक रेट 190 रहा। एक वक्त 150 से कम में सिमटती दिखाई दे रही इंडिया को 168 रन तक पहुंचा दिया। उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के मारे। टीम इंडिया ने इस पारी में कुल 6 विकेट गंवाए। भारत की ओर से हार्दिक पंड्या के अलावा विराट कोहली 50 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। कप्तान रोहित शर्मा जमकर आउट हो गए। कप्तान रोहित शर्मा 27 रन बनाकर आउट हो गए हैं। रोहित ने 28 बॉल में यह स्कोर बनाया और उनका स्ट्राइक रेट 96 का रहा।
अभी पढ़ें – T20 World Cup 2022: कौन-सी टीम खेलेगी टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल? इस दिग्गज की भविष्यवाणी हुई सच
एडिलेड के राजा हैं विराट
कोहली ने 42 रन बनाते ही टी 20 इंटरनेशनल में इतिहास रच दिया। विराट कोहली टी 20 इंटरनेशनल में 4000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। किंग कोहली ने 115वें मैच की 107वीं ईनिंग में ये कारनामा किया। इसके साथ ही उन्होंने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। किंग कोहली टी 20 वर्ल्ड कप में 1100 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी गए हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें