---विज्ञापन---

किंग कोहली का क्लास; दबाव बना रहे थे गेंदबाज, क्रीज पर खड़े खड़े ठोक डाला डीप कवर पॉइंट पर छक्का, देखें वीडियो

IND vs ENG T20 World Cup 2022 Semi Final: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में आज भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा हैं। ये मैच एडिलेड ओवल मैदान में हो रहा हैं। मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया हैं। इस मैच को […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Nov 10, 2022 15:11
Share :
IND vs ENG Virat Kohli Shot
IND vs ENG Virat Kohli Shot

IND vs ENG T20 World Cup 2022 Semi Final: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में आज भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा हैं। ये मैच एडिलेड ओवल मैदान में हो रहा हैं। मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया हैं। इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमें फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ भिड़ना चाहेगी। मैच में पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत में ही केएल राहुल का विकेट गंवा दिया हैं वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा मैदान पर मौजूद हैं।

अभी पढ़ें IND vs ENG Live Update: हार्दिक पंड्या ने खेली तूफानी पारी, भारत ने इंग्लैंड को दिया इतने रनों का लक्ष्य

---विज्ञापन---

विराट कोहली ने जड़ा तूफानी छक्का

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में तूफानी फॉर्म में खेल रहे विराट कोहली केएल राहुल के जल्दी विकेट गिरने के बाद क्रीज पर उतरे और उन्होंने आते ही तबाही शुरू कर दी। कोहली ने मार्क वुड की गेंद पर खड़े खड़े टेढ़े बैट से छक्का जड़ दिया। ये छक्का 73 मीटर का था और गेंद बुलेट की रफ्तार से बाउंड्री के पार चली गई। इस छक्के से कोहली ने बता दिया कि वह इस पारी में किस अंदाज में खेलने वाले हैं।

एडिलेड में सिर्फ कोहली ही किंग

बता दें कि एडिलेड विराट कोहली का पसंदीदा मैदान हैं। इस मैदान पर खेले अभी तक दो मुकाबलों में नाबाद रहते हुए कुल 154 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 90 रन का रहा है जो उन्होंने मेजबानों के खिलाफ 2016 में बनाए थे। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान कोहली ने इस मैदान पर एकमात्र मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था जहां उन्होंने 64 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

अभी पढ़ें IND vs ENG: बहुत हार्ड…हार्दिक पांड्या के बल्ले ने मचाई तबाही, नस नस में भर दिया रोमांच

भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा (सी), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर (w/c), एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Nov 10, 2022 02:05 PM
संबंधित खबरें