IND vs ENG: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया की करारी हार हुई है। एडिलेड में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 10 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर खत्म हो गया है। पूरे विश्वकप में टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में बढ़िया खेली, लेकिन अहम मुकाबले में पूरी तरह बिखर गई।
अभी पढ़ें – IND vs ENG: करारी हार के बाद भड़के फैंस, रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने की मांग तेज
टीम इंडिया की हार से दुखी फैंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने की मांग तक कर दी है। एक यूजर ने लिखा कि ‘रोहित शर्मा को फिटनेस पर ध्यान देते हुए कप्तानी छोड़कर रिटायर होना चाहिए’। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि रोहित को हटाकर 2023 के वर्ल्ड कप में विराट कोहली को दोबार कप्तान बनाना चाहिए।
@BCCI @ImRo45 leave captaincy and focus on your fitness and please retire!!!
This is not IPL!!---विज्ञापन---— HariKrishnan.R.S👑 (@harirajmohanhrm) November 10, 2022
रोहित शर्मा का बल्ला रहा खामोश
आपको बता दें कि इस पूरे विश्वकप में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भी खामोश रहा। रोहित ने पिछले 5 मैचों में कुल 89 रन बनाए थे। वह इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भी कुछ खास नहीं कर पाए और 28 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने नजरें टिका ली थीं, लेकिन बाद में अपना विकेट फेंक दिया।
अभी पढ़ें – IND vs ENG: एडिलेड में डूब गए सारे सितारे…हारे लेकिन ये हार सबसे शर्मनाक, आप जानोगे तो पीट लोगे माथा
Offer Kohli the captaincy again.
He should lead in 2023 WC imo— varun (@UAPVee) November 10, 2022
बटलर और हेल्स ने खेली धमाकेदार पारी
सलामी बल्लेबाजों का फ्लॉप होने से टीम इंडिया एक बेहतर टारगेट तक नहीं पहुंच पाई। जो टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा कारण भी बना। उधर 169 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने 16 ओवर में ही मैच जिता दिया। ओपनर एलेक्स हेल्स ने 86 जबकि बटलर ने 80 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। जोस बटलर ने छक्के से टीम को जीत दिलाई।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें