IND vs ENG: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा। दूसरे सेमीफाइनल में रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम 10 नवंबर को एडिलेड ओवल के मैदान पर इंग्लैंड से भिड़ने वाली है।
इस मुकाबले में जीत के लिए दोनों टीमें जोर लगाती दिखेंगे और फाइनल में पहुंचना चाहेंगे। पाकिस्तान पहले ही फाइनल में धमाकेदार एंट्री मार चुकी है। भारत और इंग्लैंड का इतिहास उठाकर देखें तो टी 20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है।
टीम इंडिया का पलड़ा भारी
अगर आंकड़ों की बात करें तो इंग्लैंड पर टीम इंडिया भारी है। भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 22 टी20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं। इनमें से भारत ने 12 और इंग्लैंड ने 10 में जीत हासिल की है। टी20 विश्व कप में दोनों की 3 बार भिड़ंत हो चुकी है। इसमें से 2 बार भारत और एक मैच में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है।
इंग्लैंड की सबसे बड़ी ताकत क्या है?
इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम का सबसे मजबूत पक्ष उनकी बल्लेबाजी रही है। क्योंकि उनकी टीम के पास 9वें नंबर तक बल्लेबाज हैं। ऐसे में भारत के लिए इस बैटिंग लाइनअप से निपटना बड़ा चैलेंज होगा। टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार से शुरुआत में ही विकेट चाहिए होंगे। क्योंकि इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और जोस बटलर इनफॉर्म हैं और कभी भी मैच का रूख पलट सकते हैं।
टीम इंडिया की संभावित एकादश
रोहित शर्मा (कप्तान) केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक/ ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी
इंग्लैंड की संभावित एकादश
एलेक्स हेल्स, जोस बटलर (विकेटकीपर और कप्तान), बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, फिल साल्ट, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड/डेविड विली।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें