IND vs BAN: कहते हैं फॉर्म आ-जा सकती है। पर क्लास हमेशा बरकरार रहती है। इसे एक बार फिर से विराट कोहली ने साबित कर के दिखाया है। पिछले 2 सालों से रनों के लिए जूझ रहे विराट कोहली ने इस साल दो शतक लगा दिए है। टी20 वर्ल्ड में सेंचुरी ठोक अपना शतकों को सुखा खत्म किया और अब वनडे में लगभग तीन साल बाद शतक जड़ दिया है।
Virat Kohli brings up a brilliant 100 – his 44th in ODI cricket 🙌#BANvIND | https://t.co/SRyQabJ2Sf pic.twitter.com/dE9BQfPp8R
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) December 10, 2022
बांग्लादेश में खेले जा रहे तीसरे वनडे में भारतीय बैटर ने कमाल कर दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 409 रन का स्कोर खड़ा किया। विराट कोहली ने शानदार 113 रन की पारी खेली। ये उनका वनडे में 44वां और इंटरनेशल क्रिकेट में 72वां शतक है। बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाते ही विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पछाड़ दिया है। कोहली के अब 72 शतक हो चुके हैं जो पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान से एक ज्यादा हैं। सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर है। सचिन ने 100 शतक लगाए हैं।
विराट कोहली तोड़ देंगे सचिन का रिकॉर्ड?
वनडे में विराट कोहली के 44 शतक हो गए हैं। वो अब सचिन तेंदुलकर के 49 से महज 5 शतक पीछे हैं। आने वाले महीनों में भारत को काफी वनडे मैच खेलने हैं। विराट कोहली की नजर इस रिकॉर्ड पर जरुर होगी। अगर वो ऐसा कर लेते हैं तो ये वर्ल्ड क्रिकटे में इतिहास बन जाएगा।
सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक
सचिन तेंदुलकर – 100
विराट कोहली – 72
रिकी पोंटिंग – 71
किशन का कमाल
चोटिल कप्तान रोहित शर्मा की जगह प्लेइंग-11 का हिस्सा बने ईशान किशन ने इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे तेज डबल सेंचुरी जमा दी है। ईशान किशन ने अपने टैलेंट के साथ न्याय करते हुए डबल सेंचुरी लगा दी। ईशान किशन ने आउट होने से पहले 210 रनों की पारी खेली। ईशान ने 131 गेंदों की पारी में 24 चौके और 10 छक्के लगाए।