नई दिल्ली: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ अपना चौथा मुकाबला खेल रही है।इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग का फैसला लिया है। अभी तक आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल के तेज पचास रन की पारी खेली। राहुल आते ही बांग्लादेश के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। केएल ने अपनी पारी में कमाल के शॉर्ट खेले।
अभी पढ़ें – IND vs BAN: KL Rahul ने ठोका ऐसा छक्का कि हैरान रह गए कोहली…फैंस देने लगे फ्लाइंग kiss, देखें VIDEO
कमाल राहुल का लाजवाब शॉट
राहुल ने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्का मारे। एक छक्का को इतना बेहतरीन था कि फैंस झूम उठे। शोरफुल इस्लाम के ओवर के चौथे गेंद पार राहुल ने कवर और प्वाइंट के बीच में छक्का मारा। गेंद ऑफ स्टंप से बाहर थी। राहुल ने जगह बनाते हुए बैकफुट पर कट मारा। गेंद उड़ते हुए बाउंड्री लाइन से बाहर जा कर गिरी।
केएल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 31 गेंदों में अर्धशतक ठोक डाला। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के ठोक 156.25 की स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए। शाकिब अल हसन ने 10वें ओवर में उन्हें शिकार बनाया। पचासा ठोकने के बाद शाकिब की गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान ने उन्हें कैच आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
अभी पढ़ें – करियर में सिर्फ 2 मैच खेलने वाला खिलाड़ी बनेगा साउथ अफ्रीका का नया कोच
भारत के लिहाज से देखें तो ये मैच भारत के लिए काफी अहम है। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारत को ये मैच हर हाल में जीतना होगा। प्वाइंट्स टेबल में भारतीय टीम दूसरे नंबर पर मौजूद है, जबकि बांग्लादेश की टीम तीसरे स्थान पर है। भारत अगर ये मैच जीतता है तो वह टेबल में पहले नंबर पर पहुंच जाएगा और सेमीफाइनल के करीब पहुंच जाएगा।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें