IND vs AUS: टीम इंडिया ने तीसरे और निर्णायक मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम को 6 विकेट से रौंद दिया। हाई स्कोरिंग मैच में भारतीय बैटर्स से कमाल की बल्लेबाजी की। टीम इंडिया की जीत में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने अहम भूमिका निभाई। दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलियन अटैक को तहस-नहस कर दिया। खास के राहुल और रोहित के आउट होने के बाद सूर्यकुमार ने जिस तरह से कॉउंटर अटैक किया वो देखने लायक था।
विराट को मिला था रोहित का मैसेज
विराट कोहली और सूर्यकुमार जब बल्लेबाजी कर रहे थे। उस समय विराट कोहली के लिए डग आउट से मैसेज आया था। ये मैसेज कप्तान और कोच ने दिया था। दरअसल विराट को डग आउट से कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ कोहली को कुछ इशारे कर रहे थे। विराट कोहली ने मैच के बाद बताया कि सूर्यकुमार आते ही तेजी से रन बनाने लगे। तब उन्होंने डगआउट की तरफ देखा वहां से रोहित-राहुल ने कोहली को आराम से बल्लेबाजी करते रहने को कहा क्योंकि सूर्यकुमार आक्रामक हो गए थे।
🗨️🗨️ I am enjoying my process at the moment: @imVkohli
---विज्ञापन---Scorecard ▶️ https://t.co/xVrzo737YV #TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/7JlLTyDj6y
— BCCI (@BCCI) September 25, 2022
उन्होंने कहा कि जब सूर्या ने मारना शुरू किया। मैंने डगआउट की तरफ देखा रोहित और राहुल भाई दोनों ने मुझसे कहा कि तुम बस बल्लेबाजी करते रहो क्योंकि सूर्या काफी तेजी से रन बना रहा है। ये साझेदारी करने की बात थी। मैंने थोड़ा बहुत अपना अनुभव इस्तेमाल किया और वहां खड़ा रहा।
अभी पढ़ें – IND vs SA: वनडे सीरीज से पहले इस बल्लेबाज ने खटखटाया BCCI का दरवाजा, सेंचुरी ठोक बरसा दिए रन
विराट-सूर्यकुमार ने की कमाल की बल्लेबाजी
सूर्यकुमार ने इस मैच में 69 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 36 गेंदों का सामना किया और पांच चौके, पांच छक्के मारे। वहीं विराट कोहली ने 63 रनों से बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने पारी में 3 चौके और चार छक्के लगाए। 187 रनों के टारगेट के जवाब में भारत ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हार्दिक पांड्या ने 16 गेंद में 25 रनों का योगदान दिया।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By