IND vs AUS, Weather Report: भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज रविवार 8 अक्टूबर को अपना अभियान शुरू करेगी। जिस तरह विश्व कप के अभ्यास मैच एक के बाद एक धुले हैं उसके बाद लीग मैच पर भी कई अटकलें लगने लगी हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मुकाबला चेन्नई के एमए. चीदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जा रहा है। इस मैच में भी बारिश होने के आसार हैं लेकिन मौसम का पूर्वानुमान क्या है वो हम आपको बताते हैं। उससे पहले यह बता दें कि चेपॉक में दोनों टीमों के बीच यह चौथा मुकाबला हो रहा है। आखिरी बार इसी साल मार्च में इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया का सामना हुआ था।
कैसा रहेगा चेन्नई का मौसम?
अब अगर मौसम की बात कर लें तो शनिवार यानी मैच से एक दिन पहले रुक-रुककर यहां बारिश का सिलसिला था। आज एक्यूवेदर के मुताबिक बारिश के ज्यादा आसार तो नहीं हैं लेकिन शाम होते-होते बारिश मैच में खलल डाल सकती है। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से होगी। जबकि 1.30 बजे मैच का टॉस होगा। इस मैदान पर वनडे वर्ल्ड कप 2023 का यह पहला मैच है।
चेन्नई के मौसम पर हर घंटे की अपडेट?
अगर नहीं हुआ मैच तो क्या?
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखे गए हैं। वहीं अगर लीग मैच बारिश के कारण धुल जाते हैं तो दोनों टीमों को समान अंक दिए जाएंगे। इस टूर्नामेंट में एक मैच जीतने पर टीमों को दो-दो अंक मिल रहे हैं। यानी बारिश के कारण मुकाबला रद्द होने पर टीमों को 1-1 अंक मिलेगा।
यह भी पढ़ें:-
IND vs AUS: शुभमन गिल को लेकर कप्तान रोहित शर्मा का बयान, क्या है ताजा हेल्थ अपडेट?