Ind vs Aus: जब रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी तभी से उनके और पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच मनमुटाव की खबरें जोर पकड़ती रहीं। ये सिलसिला करीब 2 साल तक जारी रहा। 2021 में क्रिकेट गलियारों में इन दोनों के बीच विवादों की खबरें शोर मचाती रहीं। हालांकि दोनों प्लेयर्स की तरफ से इस बारे में कोई बयान नहीं आया।
अभी पढ़ें – IND vs SA: वनडे सीरीज से पहले इस बल्लेबाज ने खटखटाया BCCI का दरवाजा, सेंचुरी ठोक बरसा दिए रन
कई बार सवाल पूछे जाने पर विराट कहते नजर आए कि मुझमें रोहित में कोई दिक्कत नहीं है। विराट कोहली का ये बयान इसलिए भी खास है, क्योंकि बीते रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब टीम ने तीन मैचों की सीरीज जीती तो जश्न के दौरान विराट-रोहित की जुगलबंदी देखते ही बनती थी। रोहित और विराट के जश्न के बाद ये तो साफ है कि सबकुछ ठीक चल रहा है…
जीत के खुशी के साथ रिश्तों में नजर आई मिठास
दरअसल, भारत के लिए जब विराट 63 रनों की जरूर पारी खेलकर वापस पवेलियन लौटे तो रोहित ने उनका स्वागत किया और पीठ थपथपाई थी। फिर बादे में जब हार्दिक पांड्या के बल्ले से विनिंग चौका निकला तो दोनों एक साथ झूमते नजर आए। इस दौरान दोनों गले भी मिले और चेहरे पर जीत की खुशी के साथ रिश्तों की मिठास भी नजर आई।
Few relationships became teammates to friends and few became friends to teammates.. that's life, somethings just aren't meant to be. #ViratKohli pic.twitter.com/aemsc8gKLM
— Mohit (@kohliception) September 26, 2022
विराट ने भी थपथपाई थी पीठ
विराट और रोहित के इस अनोखे जश्न ने फैन्स को भी हंसने का मौका दिया। इन दोनों का सेलिब्रेशन वाला वीडियो देख कुछ यूजर्स ने मजेदार कमेंट भी किए। आपको बता दें कि इससे पहले विराट कोहली ने अर्धशतक पर रोहित शर्मा ने उनकी पीठ थपथपाकर बधाई दी थी। इससे पहले जब विराट कोहली इंग्लैंड दौरे पर बुरी तरफ फ्लाप हुए थे तभी भी रोहित शर्मा ने उनका बचाव करते हुए उन्हें महान खिलाड़ी बताया था।
Rohit Sharma again backed Virat Kohli. Great gesture by Skipper. https://t.co/C8HEYnajgj
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) July 15, 2022
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का हाल
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 186 रन बनाए थे। इस टारगेट के जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य को 19.5 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया। सूर्यकुमार और विराट कोहली ने अर्धशतक जड़े।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By