Shubman Gill Health Update, IND vs AUS: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार 8 अक्टूबर से अपना वर्ल्ड कप का अभियान शुरू करेगी। इससे पूर्व 6 अक्टूबर की सुबह भारतीय फैंस को परेशान करने वाली एक खबर सामने आ गई। इसके मुताबिक शुभमन गिल डेंगू पॉजिटिव पाए गए थे। अटकलें यह भी लगने लगी थीं कि क्या वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। इन सभी अटकलों के बीच हेड कोच राहुल द्रविड़ का एक बड़ा बयान सामने आया है।
टीम इंडिया के हेड कोच ने शुक्रवार को इस पर बड़ा अपडेट दिया। उनके इस बयान की जानकारी क्रिकेट वर्ल्ड कप की वेबसाइट से मिली। इसके मुताबिक उन्होंने बताया कि, गिल को डेंगू से संक्रमित पाया गया था लेकिन वह अभी पहले मैच से पूरी तरह बाहर नहीं हुए हैं। द्रविड़ ने यह भी बताया कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी देखरेख में लगी हुई है। अभी टीम ने उन्हें पूरी तरह बाहर नहीं किया है।
JUST IN – An update on the fitness of India's star opener ahead of their #CWC23 clash against Australia on Sunday 👀
Details 👇https://t.co/UjH9cAwndW
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) October 6, 2023
क्या पहला मैच खेल पाएंगे गिल?
इसको लेकर राहुल द्रविड़ ने पूरा अपडेट देते हुए कहा, ‘आज (शुक्रवार) वह बेहतर फील कर रहे हैं। मेडिकल टीम प्रतिदिन के हिसाब से उनका ख्याल रख रही है। अभी करीब 36 घंटे बाकी हैं। हम बाद में देखेंगे कि क्या फैसला लिया जा सकता है। पर इतना है कि आज उनकी तबीयत में कुछ सुधार है। अभी मेडिकल टीम ने उन्हें पूरी तरह बाहर नहीं किया है। हम दिन प्रतिदिन उनकी हेल्थ की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। अब हम देखेंगे कि कल उनकी तबीयत कैसी रहती है।’
किसे मिल सकता है मौका?
अगर किसी भी कंडीशन में शुभमन गिल नहीं खेलते हैं तो ईशान किशन को उनकी जगह मौका मिल सकता है। फिलहाल अभी इसके आसार कम हैं। लेकिन अगर गिल नहीं खेले तो रोहित के साथ ईशान ओपनिंग कर सकते हैं। ईशान किशन की फिलहाल प्लेइंग 11 में जगह बनती नहीं दिख रही थी। केएल राहुल पूरी तरह फिट हैं और वह विकेटकीपिंग करेंगे। ऐसे में अगर गिल नहीं खेले तो उनके बेस्ट फ्रेंड ईशान की लॉटरी लग सकती है।
यह भी पढ़ें:-
IND vs AUS: चेपॉक के यह आंकड़े टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी, ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से आगे
PAK vs NED World Cup 2023: नीदरलैंड को मिला 287 का टार्गेट, 50 ओवर नहीं खेल पाई पाकिस्तान की टीम