---विज्ञापन---

IND vs AUS: ‘हमारे प्लेयर्स दबाव में बिखर गए’, कंगारू कोच मैकडॉनल्ड ने मानी हार

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच में कंगारू टीम को हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने दिल्ली टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद बड़ा बयान दिया है। मैकडॉनल्ड का कहना है कि हमारा प्रदर्शन खराब रहा है, […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Feb 20, 2023 22:09
Share :
Andrew McDonald
Andrew McDonald

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच में कंगारू टीम को हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने दिल्ली टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद बड़ा बयान दिया है। मैकडॉनल्ड का कहना है कि हमारा प्रदर्शन खराब रहा है, लेकिन हमारा अप्रैच नहीं बदलेगा। दौरे से पहले की तैयारी के बारे में कुछ भी नहीं बदलेगा।

हार के तरीकों की आलोचना होगी

मैकडॉनल्ड ने अफसोस जताया कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कथित दबाव में कमजोर पड़ गए थे। मैकडॉनल्ड ने कहा, “हमें इससे बेहतर होना चाहिए। मैकडोनाल्ड ने टीम की हार पर कहा कि हमारे तरीकों की आलोचना होगी और ऐसा होना भी चाहिए। दूसरे दिन की समाप्ति पर अगर आप कहते कि हमारी तैयारी अच्छी थी (जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 61 रन था) तो संभवत: आपका नजरिया अलग होता लेकिन एक घंटे के भीतर (तीसरे दिन) जो हुआ उसे लेकर लोगों ने आलोचना शुरू कर दी और तीसरे दिन हम भारत की परीक्षा में विफल रहे।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Women’s T20 WC IND vs IRE: एक टांग रखकर मंधाना ने मिडविकेट के ऊपर से मारा छक्का, बॉलर भौंचक्का, देखें Video

मैकडॉनल्ड ने कहा कि ऐसा लगा कि कई बार हम अच्छा स्कोर करना चाहते थे। हम उस लीड को बनाने की जल्दी में थे और जैसा कि हम जानते हैं कि यह अलग क्रिकेट है, आप समय के साथ ऐसा कर सकते हैं। हमारे तरीकों की आलोचना की जा रही है और यह सही है।

---विज्ञापन---

सीरीज में भारत की अजय बढ़त

बता दें कि भारत ने टेस्ट सीरीज मे 2-0 की बढ़त बना ली है। दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में एक विकेट पर 61 रन बनाकर बेहतर स्थिति में थी लेकिन इसके बाद टीम सिर्फ 113 रन पर सिमट गई। उसने तीसरे दिन अपने 9 विकेट सिर्फ 52 रन पर खो दिए। भारत ने ऑस्ट्रेलिया से मिले 115 रन के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

और पढ़िए –IND vs AUS: ‘दिल्ली जैसी पिचों पर…,’ राहुल द्रविड़ ने KL Rahul पर तोड़ी चुप्पी

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

First published on: Feb 20, 2023 04:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें